चंद्रशेखर पर हमले से पहले FB पर दी गई ‘दिन-दहाड़े बीच चौराहे’ मारने की धमकी? आरोपी गिरफ्तार

भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) के ऊपर बुधवार शाम को देवबंद में जानलेवा हमला हुआ. इसमें…

अभिषेक त्रिपाठी

29 Jun 2023 (अपडेटेड: 29 Jun 2023, 01:18 PM)

follow google news

भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) के ऊपर बुधवार शाम को देवबंद में जानलेवा हमला हुआ. इसमें में वह घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार शाम को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

यह भी पढ़ें...

इस बीच फेसबुक पर एक पेज से चंद्रशेखर आजाद को जान से मारने की धमकी देने का एक पोस्ट सामने आया है. पोस्ट में एक समुदाय का जिक्र करते हुए आजाद समाज पार्टी के चीफ को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी गई. यह फेसबुक पोस्ट 5 दिन पहले का है यानी चंद्रशेखर आजाद पर हमले से पहले का है.

बुधवार शाम को चंद्रशेखर आजाद पर हमले की घटना के बाद इसी फेसबुक पेज से एक और पोस्ट किया गया. इस पोस्ट में आपत्तिजनक शब्दों में कथित तौर पर चंद्रशेखर आजाद पर हमले की घटना के बारे में बताया गया.

यह फेसबुक पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस फेसबुक आईडी की जांच पड़ताल में जुट गई थी. अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अमेठी के गौरीगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था.

गुरुवार शाम को पुलिस ने फेसबुक पर यह पोस्ट करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अमेठी में जामो थाना क्षेत्र के बंसतपुर गांव का रहने वाला है.

    follow whatsapp