यूपी की नई सरकार पर दिल्ली में मंथन, योगी आदित्यनाथ समेत ये टॉप लीडर्स रहेंगे मौजूद

हिमांशु मिश्रा

• 03:52 AM • 16 Mar 2022

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन को मिली प्रचंड बहुमत के बाद सूबे में अब पार्टी की ओर से सरकार…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन को मिली प्रचंड बहुमत के बाद सूबे में अब पार्टी की ओर से सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. इसी कड़ी में प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी बुधवार को सुबह करीब 11 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. इस दौरान वह बीजेपी के शीर्ष नेताओं के साथ सरकार के गठन को लेकर अहम बैठक करेंगे.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि बुधवार को दिल्ली में होने वाली इस अहम बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, संगठन राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष, कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल मौजूद रहेंगे.

आपको बता दें कि यूपी चुनाव के नतीजों के बाद इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली जाकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी और संगठन के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात की थी.

यूपी में कब हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह?

सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ के इकाना स्टोडियम में 24 मार्च को योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है.

गौरतलब है कि बीजेपी को राज्य की 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए हाल में हुए चुनावों में 255 सीट हासिल हुई हैं और उसके दो सहयोगी- अपना दल (सोनेलाल) को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली है.

वहीं समाजवादी पार्टी को 111 सीटें मिली हैं, जबकि उसके सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटों पर कामयाबी मिली है. कांग्रेस और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को दो-दो जबकि बहुजन समाज पार्टी को एक सीट मिली है.

जब अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ का मुंह मीठा कराया, ‘दिल्ली दरबार’ में कुछ ऐसी रही धमक

    follow whatsapp
    Main news