आजमगढ़ उपचुनाव: BJP के लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने नामांकन पत्र दाखिल किया

आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद…

राजीव कुमार

• 11:10 AM • 06 Jun 2022

follow google news

आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया.

यह भी पढ़ें...

नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी चुनाव से बाहर है. उन्होंने कहा कि पिछली बार (वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव) एक ‘महागठबंधन’ (एसपी और बीएसपी का गठबंधन) था, लेकिन इस बार ऐसा कोई गठबंधन नहीं है और बीजेपी की जीत सुनिश्चित है.

निरहुआ ने कहा कि आजमगढ़ जाति के आधार पर नहीं, बल्कि विकास के नाम पर मतदान करेगा. यादव के मुताबिक इस बार समीकरण पूरी तरह से अलग हैं. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि आजमगढ़ में लोग खुद को भाजपा से जोड़ना चाहते हैं.

इस मौके पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि दिनेश लाल यादव को वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद मिला था और इस चुनाव में भी उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलेगा.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि आजमगढ़ के लोग चाहते हैं कि कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) खिले और दिनेश यादव को लोकसभा भेजें.

यूपी भाजपा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मौजूदा उपचुनाव में मुकाबला भाजपा और बसपा के बीच है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

आजमगढ़: SP के सुशील वोटर लिस्ट में दो जगह नाम होने की बात कह पीछे हटे, पर नियम क्या हैं?

    follow whatsapp