उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर हलचल तेज है. चुनाव में किस तरह से जीत हासिल हो, इसे लेकर उम्मीदवार अपनी-अपनी स्ट्रैटिजी बनाने में जुट गए हैं. दूसरी तरफ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दावे पेश किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर इस बात का दावा किया जा रहा है कि ये चुनाव चार चरणों में होंगे. 20 अप्रैल से मतदान की शुरुआत होगी जबकि 12 मई को नतीजों की घोषणा होगी. सबसे बड़ा और अहम सवाल ये है कि इस दावे की कितनी हकीकत है? सोशल मीडिया पर जो ये जानकारी वायरल है वो सही है? आइए आपको पूरी हकीकत बताते हैं.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर क्या हो रहा दावा, पहले ये जानिए
इंस्टाग्राम पर @sak489743 और फेसबुक पर विजय विजय राजभर नामक अकाउंट्स से ये जानकारी साझा की गई है कि यूपी पंचायत चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है.
दावा किया जा रहा है कि ये चुनाव चार चरणों में होने वाले हैं. पहला चरण 20 अप्रैल को, दूसरा चरण 25 अप्रैल को, तीसरा चरण 30 अप्रैल को और चौथा चरण 4 मई को होगा. मतगणना 8 मई को की जाएगी.
- सोशल मीडिया पोस्ट पर दावा है कि 20 अप्रैल को सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनोर, मुरादाबाद, रामपुर पीलीभीत, अमरोही, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, मथुरा, अलीगढ, आगरा, रामपुर, हापुड़ में वोटिंग होगी.
- 25 अप्रैल को हाथरस, संभल, फतेपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, शाहजहांपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख उन्नाव, फर्रुखाबाद, कानपुर, कन्नौज, इटावा, अकबरपुर, बहराईच, लखीमपुर खीरी में वोटिंग होगी.
- 30 अप्रैल को मोहनलालगंज, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, लखनऊ, हमीरपुर, बांदा, फतेपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अम्बेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर में मतगणना होगी.
- 4 मई को चंदौली, महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, देवरिया, बांसगांव, घोसी सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, रॉबर्ट्सगंज, भदोही, आजमगढ़, मछली शहर, लालगंज, मऊ में वोटिंग होगी.
यहां देखें सोशल मीडिया पर क्या है वायरल
क्या है इस दावे की सच्चाई?
इस दावे के सामने आने के बाद हमने यूपी के पंचायती राज विभाग की ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर चुनाव शेड्यूल के आधिकारिक नोटिफिकेश को ढूंढने की कोशिश की. इसके अलावा, हमने विभाग का आधिकारिक फेसबुक और X पेज भी खंगाला, कहीं हमें चुनाव के शेड्यूल का नोटिफिकेशन नहीं मिला. इसके साथ ही हमने कई मीडिया रिपोर्ट्स को भी देखा, कहीं हमें आधिकारिक जानकारी नहीं मिली. इसका मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल है वो भ्रामक है. यूपी Tak की पड़ताल में यह दावा फर्जी साबिज हुआ है. य
ये भी पढ़ें: यूपी में ग्राम प्रधान के चुनाव को लेकर घमासान हो गई तेज, ये 7 ट्रिक लगाकर जीत सकते हैं खेल
ADVERTISEMENT









