महाकुंभ में 60 करोड़ लोगों स्नान किया...अखिलेश यादव ने क्यों कहा कि सरकार गिनती कम बता रही?

अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 को लेकर योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने X पर पोस्ट कर दावा किया कि अब तक करीब 60 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं, लेकिन सरकार जानबूझकर आंकड़ों को कम दिखा रही है.

Akhilesh Yadav

यूपी तक

• 04:27 PM • 15 Feb 2025

follow google news

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ 2025 को लेकर योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने X पर पोस्ट कर दावा किया कि अब तक करीब 60 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं, लेकिन सरकार जानबूझकर आंकड़ों को कम दिखा रही है. मालूम हो कि 14 फरवरी तक सराकी आंकड़े के अनुसार महाकुंभ में 50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया था.  अखिलेश ने आरोप लगाया कि महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन पूरी तरह विफल रहा, जिससे प्रदेश की छवि को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि अव्यवस्था और महंगाई के कारण लाखों श्रद्धालु, बुजुर्ग और गरीब कुंभ में स्नान से वंचित रह गए.  इसी के चलते उन्होंने मेले की अवधि बढ़ाने की मांग की है. 

यह भी पढ़ें...

अखिलेश ने X पर कहा, "हमारा तो मानना है कि महाकुंभ में लगभग 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. सरकार इसलिए आंकड़ा घटाकर दिखा रही है क्योंकि कल को जब इंटरनेशनल मीडिया या यूनिवर्सिटी इस मेले के Administration & Management के बारे में Study करेगा तो पाएगा कि जितने लोग आए थे, उनके हिसाब से उचित प्रशासन और प्रबंधन नहीं किया गया था. जो भाजपा सरकार की नाकामी है. इसीलिए मेला फेल हो जाने के बाद ये जानबूझकर कम गिनती दिखा रहे हैं. ये मंच से मेले के बारे में चाहे कुछ बोलें लेकिन मन से ये भी जानते हैं कि मेले की असफलता के पीछे उनकी अपनी कमियां-खामियां रही हैं, जिससे देश और दुनिया में उप्र की छवि को बहुत ठेस पहुंची है."

अखिलेश ने आगे कहा, "मेले के खराब इंतजाम और बीसों किलोमीटर पैदल चलने पर मजबूर होने की वजह से लाखों-करोड़ों बड़े-बुजुर्ग यहां नहीं आ पाए. महंगाई की वजह से गरीब यहां तक नहीं पहुंच पाए. और तो और प्रयागराज के लाखों स्थानीय निवासी भी जाम और मेहमानों की वजह से स्नान नहीं कर पाए. इसलिए हमारी मांग है कि मेले में व्यवस्थाओं को कुछ और दिनों के लिए बढ़ा दिया जाए जिससे जो वृद्ध, गरीब या प्रयागराजवासी स्नान से वंचित रह गए हैं, उनको पुण्य कमाने का अवसर मिल सके."


 

    follow whatsapp