करहल में मुलायम ने की अखिलेश को जिताने की अपील, किसान-नौजवान-व्यापारी पर दिखा खास फोकस

समाजवादी पार्टी (एसपी) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने 17 फरवरी को मैनपुरी के करहल में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित किया. इस दौरान मुलायम ने…

यूपी तक

• 01:57 PM • 17 Feb 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

समाजवादी पार्टी (एसपी) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने 17 फरवरी को मैनपुरी के करहल में ‘कार्यकर्ता सम्मेलन’ को संबोधित किया.

इस दौरान मुलायम ने करहल विधानसभा सीट से उम्मीदवार और एसपी चीफ अखिलेश यादव को जिताने की अपील भी की.

मुलायम ने करहल की जनता से कहा, ”अखिलेश को भारी बहुमत से जिताना और समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाना.”

मुलायम ने करहल में कहा, ”विशाल भीड़ है यहां, इससे यह साबित हो रहा है कि जनता चाहती है कि यहां एसपी की सरकार बने.”

मुलायम ने कहा कि किसान, नौजवान और व्यापारी तीनों मिलकर ही देश को आगे ले जाने का काम कर सकते हैं.

    follow whatsapp