यूपी में बारिश को तरसे लोग, बुजुर्ग महिलाओं ने बैलों की जगह खुद हल चलाकर किया ये टोटका

अमित तिवारी

• 10:13 AM • 14 Jul 2022

यूपी में मानूसन की बेरुखी से सूखे के आसार हो गए हैं. ऐसे में लोग तरह-तरह के टोटके कर इंद्रदेव की मिन्नतें कर रहे हैं.…

UPTAK
follow google news

यह भी पढ़ें...

यूपी में मानूसन की बेरुखी से सूखे के आसार हो गए हैं. ऐसे में लोग तरह-तरह के टोटके कर इंद्रदेव की मिन्नतें कर रहे हैं.

इटावा में बरसात नहीं होने पर महिलाएं ने खेतों में हल चलाकर इंद्रदेव की मिन्नतें करती नजर आईं.

जसवंतनगर तहसील के ग्राम भदौरा में बुजुर्ग महिलाएं खेतों में हल चलाती और गीत गाती नजर आईं.

महिलाओं ने बताया कि ये परंपरा पुराने जमाने से चली आ रही है. बारिश नहीं होने पर ऐसा किया जाता है.

इस बार भी बुजुर्ग महिलाएं इकट्‌ठी हुईं और ढोलक-मजीरा बजाकर गीत गाती हुई खेत में हल चलाया.

इस टोटके में खास बात ये है कि सूखे खेतों में बैलों की जगह खुद बुजुर्ग महिलाओं को हल को पकड़ा और खींचा.

करीब दो दर्जन महिलाओं ले हल की पूजा कर इंद्रदेव से मिन्नतें मांगी.

गांव की ही बुजुर्ग महिला रामश्री ने बताया कि खेत सूख गए हैं, खेती पिछड़ गई है.

    follow whatsapp
    Main news