ADVERTISEMENT
सुपरमार्केट श्रृंखला का संचालन करने वाले लुलु ग्रुप इंडिया का रविवार को लखनऊ में एक मॉल का उद्घाटना हुआ.
मॉल का उद्घाटन प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने किया. इस मौके पर उन्होंने गोल्फ कार्ट में बैठक मॉल को देखा.
संयुक्त अरब अमीरात स्थित लुलु समूह ने बताया कि लखनऊ चौथा शहर है जहां उसने अपना सुपरमार्केट खोला है.
समूह के संस्थापक युसुफ अली ने वर्ष 2000 में लुलु हाइपरमार्केट की स्थापना की थी.
समूह वर्तमान में पश्चिमी एशिया, अमेरिका और यूरोप के 22 देशों में कारोबार का संचालन कर रहा है.
इनपुट: भाषा
ADVERTISEMENT
