इटावा: लायन सफारी पार्क में शेरों समेत वन्य जीवों को गर्मी से बचाने के लिए लगे कूलर और AC

अमित तिवारी

• 11:14 AM • 06 Apr 2022

इटावा स्थित लायन सफारी पार्क में वन्य जीवों को गर्मी से बचाने के लिए कूलर व AC की व्यवस्था की गई और पानी का तलाब…

uptak

uptak

follow google news

यह भी पढ़ें...

इटावा स्थित लायन सफारी पार्क में वन्य जीवों को गर्मी से बचाने के लिए कूलर व AC की व्यवस्था की गई और पानी का तलाब भी बनाया गया है.

सफारी प्रशासन ने बढ़ते हुए तापमान से सजग होकर अपने वन्य जीवों को गर्मी से बचाने के लिए ये पहल की है.

वन्य जीवों को गर्मी से बचाव के लिए आउटडोर एरिया में जगह-जगह तालाब बनवाए गए हैं.

सफारी के ब्रीडिंग सेंटर पर शेरों के बाड़े में लकड़ी फ्रेम के बड़े-बड़े कूलर लगाए गए हैं.

एनिमल हाउस में एयर कंडीशन का भी इंतजाम किया गया है.

    follow whatsapp
    Main news