Exclusive: राम मंदिर में लगने वाली मूर्तियों की तस्वीरें आईं सामने, सभी पहलू दर्शाए गए

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में लगने वाली मूर्तियों की कुछ Exclusive तस्वीरें सामने आई हैं. लगभग 8 सालों पहले इन मूर्तियों के निर्माण…

बनबीर सिंह

• 03:12 PM • 17 May 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में लगने वाली मूर्तियों की कुछ Exclusive तस्वीरें सामने आई हैं.

लगभग 8 सालों पहले इन मूर्तियों के निर्माण का कार्य अयोध्या के श्री राम कारसेवक पुरम में शुरू हुआ था.

बता दें कि यह मूर्तियां सीमेंट, सरिया और कंक्रीट के मिश्रण से बनाई गई हैं.

यह मूर्तियां श्री राम के जीवनकाल के आरंभ से लेकर राज्याभिषेक समेत सभी प्रमुख पहलुओं को जीवंत बनाएगी.

महाराज दशरथ के पुत्रेष्टि यज्ञ से लेकर राम-रावण युद्ध समेत सारे पहलुओं को मूर्तिकला के माध्यम से दर्शाया गया है.

अभी तक राम के जन्म से लेकर राम के राज्याभिषेक तक के दृश्य पर आधारित मूर्तियां बनकर तैयार हो चुकी हैं.

    follow whatsapp