आगरा: ब्लॉगर रितिका ने मौत से पहले इन लोगों के खिलाफ दर्ज कराया था केस, जानिए क्यों?

रितिका सिंह की वो चिट्‌ठी सामने आई है जो उन्होंने अपनी मौत से पहले एसएसपी को चिट्ठी लिखी थी. इसी बीच इस लेटर के जरिए…

अरविंद शर्मा

• 02:41 PM • 30 Jun 2022

follow google news

यह भी पढ़ें...

रितिका सिंह की वो चिट्‌ठी सामने आई है जो उन्होंने अपनी मौत से पहले एसएसपी को चिट्ठी लिखी थी.

इसी बीच इस लेटर के जरिए रितिका ने बताया था कि उनकी जान को खतरा है.

ब्लॉगर रितिका सिंह ने 12 मार्च को टूंडला कोतवाली में अपराध संख्या 0133/2022 मुकदमा भी दर्ज कराया था.

अपने कथित प्रेमी विपुल की पत्नी दीपाली और अपने पति आकाश समेत 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि इस मामले में जब जांच की गई तो मामला फर्जी पाया गया.

दरअसल विपुल ने अपनी पत्नी और उसके मायके वालों को फंसाने के लिए ये केस दर्ज कराया था.

रितिका को लेकर ही विपुल की पत्नी से भी उसकी नहीं बनती थी.

गौरतलब है कि आगरा में एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल रहने वाली रितिका का शव नीचे मिला था.

रितिका के प्रेमी ने उसके पति और ननदों पर हत्या कर फेंकने का आरोप लगाया है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:

आगरा: ब्लॉगर रितिका सिंह की मिली वो चिट्‌ठी जो मौत से पहले लिखी गई थी, जानिए क्या कहा था

    follow whatsapp