पठान के रिलीज होते ही शाहरुख खान को आई बनारसी पान की याद, फैन के सवाल पर दिया ‘जबरा’ जवाब

रोशन जायसवाल

• 09:37 AM • 26 Jan 2023

Varanasi News: किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान की ग्रैंड ओपनिंग के साथ ही बनारस का एक पान वाला फिर से…

UPTAK
follow google news

Varanasi News: किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान की ग्रैंड ओपनिंग के साथ ही बनारस का एक पान वाला फिर से सुर्खियों में आ गया. जी हां पठान फिल्म से पान वाले के फिर से चर्चा में आने की वजह है, वह एक रिट्वीट जिसे शाहरुख खान ने अपने बनारस के एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में दिया. जिसमें बनारस के प्रशंसक राज श्रीवास्तव ने पुरानी यादगार फोटो के साथ ट्वीट करते हुए शाहरुख खान से सवाल किया जिसका उन्होंने जवाब भी दिया.

यह भी पढ़ें...

राज श्रीवास्तव ने शाहरुख खान से पूछा, “बनारस कब आ रहे हैं…फिर से पान खाने. पठाव के सुपरहिट होने के बाद.” अपने प्रशंसक के सवाल पर शाहरुख खान ने उसका दिल नहीं तोड़ा और रिट्वीट करते हुए जवाब दिया कि “पक्का पक्का पान बहुत याद आता है, बनारस का पान.”

दरअसल, बात 5 साल पहले जब शाहरुख खान अपनी फिल्म “हैरी मेट सेजल” के प्रमोशन के सिलसिले में बनारस आए थे. तभी उन्होंने शहर के नदेसर इलाके में स्थित ताम्बुलम नाम के एक पान की दुकान पर ना केवल खुद, बल्कि अदाकारा अनुष्का शर्मा को भी पान खिलाया था. शाहरुख खान ने फिल्म डॉन टू में “खईके पान बनारस वाला” गाने पर फिल्मांकन के बाद बनारस के पान खाने की इच्छा जाहिर की थी. उनकी इच्छा 5 साल पहले पूरी भी हो गई थी. लेकिन अब वाराणसी के एक फैन के सवाल के जवाब में शाहरुख खान ने एक बार फिर 5 साल पुरानी याद को ताजा करते हुए बनारस के पान को याद किया है. जिससे कयास लगाया जा रहा है कि शाहरुख खान जल्द बनारसी पान खाने आएंगे.

शाहरुख के इस रिट्वीट के बाद हमने खास बातचीत की उस पान विक्रेता सतीश वर्मा से जिन्होंने 5 साल पहले शाहरुख खान को पान खिलाया था. शहर के नदेसर इलाके में स्थित ताम्बुलम नाम के पान की दुकान के पान विक्रेता सतीश वर्मा ने खास बातचीत में बताया कि यह बहुत खुशी की बात है. आज भी शाहरुख खान को बनारस का पान याद है. उन्होंने आगे बताया कि 5 साल पहले भी उन्होंने शाहरुख खान को मंघई पान खिलाया था और इस बार भी अगर वह आते हैं तो उन्हें वही पान खिलाएंगे. उन्होंने आगे बताया कि उनके बड़े भाई ने पान बेचने का काम शुरू किया था और अब वे लगभग 35 साल से दुकान पर पान बेचते हैं.

    follow whatsapp
    Main news