मणिकर्णिका के शवदाह प्लेटफॉर्म डूबे और घाटों का संपर्क कटा, देखिए पानी कितना चढ़ा
रोशन जायसवाल
• 03:56 PM • 04 Jul 2025
वाराणसी में गंगा का पानी बढ़ने से मणिकर्णिका घाट के ज्यादातर प्लेटफॉर्म डूब गए हैं. अब छतों पर शवदाह किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने राहत और बचाव के लिए अलर्ट जारी किया है.
ADVERTISEMENT


1/8
|
वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से मणिकर्णिका घाट के अधिकांश शवदाह प्लेटफॉर्म डूब गए हैं. अब शवों का अंतिम संस्कार घाट की छत पर मजबूरी में किया जा रहा है. घाट के किनारे बने छोटे-छोटे मंदिर भी पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं.


2/8
|
85 घाटों की सीढ़ियां बाढ़ के पानी में समा चुकी हैं और घाटों तक पहुंचने का रास्ता टूट गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक घाट का संपर्क अब मुश्किल हो गया है और शव यात्रा को ऊपर की ओर मोड़ना पड़ रहा है.
ADVERTISEMENT


3/8
|
गाजीपुर से आए श्याम सिंह बताते हैं कि गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में छत पर शवदाह करना मजबूरी है. पानी और बढ़ा तो यह भी संभव नहीं रह पाएगा. पहले जैसी सुविधा अब बिल्कुल नहीं बची है.


4/8
|
चंदौली से आए विशाल त्रिपाठी कहते हैं कि पहले शववाहिनी नौकाएं चलती थीं, लेकिन अब बाढ़ के कारण मोटरबोट बंद कर दी गई है. जगह कम है, भीड़ ज्यादा, और ऊपर की छतों पर शवों को जलाना पड़ रहा है. नए घाट की मांग भी उठने लगी है.
ADVERTISEMENT


5/8
|
बिहार के कैमूर से आए शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बाढ़ के चलते निचले प्लेटफॉर्म डूब चुके हैं और शव जलाने के लिए सिर्फ छत ही विकल्प बचा है. यह स्थिति बेहद असहज है और परिवारों के लिए मानसिक रूप से भी कठिन है.


6/8
|
डोमराजा परिवार के सदस्य राजेश चौधरी बताते हैं कि पहले जहां 40 शव जलाए जा सकते थे, अब वह क्षमता घटकर 20 रह गई है. तीन प्लेटफॉर्म पानी में डूब चुके हैं और सिर्फ एक नीचे तथा एक छत पर इस्तेमाल हो पा रहा है.
ADVERTISEMENT


7/8
|
शवदाह के लिए लकड़ी बेचने वाले कैलाश यादव ने बताया कि लकड़ी की कीमतों में अभी बड़ा अंतर नहीं है, लेकिन ढुलाई मुश्किल हो गई है. जलमार्ग से आपूर्ति रुक गई है और ट्रॉलियों से गलियों के रास्ते लकड़ी लानी पड़ रही है.


8/8
|
जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गंगा और वरुणा नदी पर नजर रखी जा रही है. बाढ़ से निपटने के लिए सभी तैयारियां की जा चुकी हैं. फूड पैकेट, पशुओं के लिए चारा, और NDRF, SDRF की तैनाती के आदेश दिए गए हैं.
ADVERTISEMENT
