‘2020 तक सब सही था, फिर मनीष की एंट्री से परिवार…’, PCS ज्योति के पति ने कही ‘दिल’ की बात

Jyoti Maurya News: बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद लगातार सुर्खियों…

uptak

आनंद राज

• 10:08 AM • 11 Jul 2023

follow google news

Jyoti Maurya News: बीते कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में PCS अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है. दोनों ने एक दूसरे पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. वहीं, इस बीच ज्योति मौर्य की तरफ से तलाक के लिए प्रयागराज कोर्ट में दाखिल अर्जी पर आज यानी मांगलवार को सुनवाई होनी थी. ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य को कोर्ट ने पेश होने के लिए कहा गया था. हालांकि ज्योति मौर्य आज कोर्ट नहीं आ सकीं. उनकी तरफ से वकीलों ने हाजिरी माफी के लिए एप्लिकेशन दी. कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 18 अगस्त की तारीख तय की है. वहीं, इस दौरान आलोक मौर्य कोर्ट में अपने वकीलों के साथ पेश हुए. तलाक के लिए दाखिल ज्योति मौर्य की अर्जी की प्रति उपलब्ध कराने के लिए उनके वकीलों ने कोर्ट में एप्लिकेशन भी दी.

यह भी पढ़ें...

आलोक के साथ वकील लेने लगे सेल्फी

जिला कोर्ट में वकीलों की आलोक के साथ सेल्फी लेने की लाइन लग गई. इस दौरान आलोक मौर्य सभी के साथ सेल्फी खिंचवाते हुए नजर आए.

‘मनीष के आते ही परिवार में बिखराव हुआ’

इस मौके पर यूपी तक से बातचीत में ज्योति मौर्य पर पति आलोक ने कई गंभीर आरोप लगाए. आलोक मौर्य ने पत्नी ज्योति मौर्य से विवाद की असल वजह मनीष दुबे को बताया. मनीष दुबे के खिलाफ आलोक मौर्य की शिकायत पर बैठी जांच के बाद जहां एक तरफ कार्रवाई की तलवार लटकी है, तो वहीं दूसरी तरफ आलोक मौर्य ने पत्नी ज्योति से अपने संबंधों को लेकर बयान दिया है. आलोक मौर्य के मुताबिक, ज्योति और उनके बीच 2010 से 2020 के बीच कोई दिक्कत नहीं थी. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन अचानक मनीष दुबे की एंट्री के चलते उनके परिवार में बिखराव हुआ.

‘मनीष दुबे विवाद की वजह’

आलोक मौर्य ने पत्नी ज्योति से विवाद की वजह को सीधे तौर पर मनीष दुबे से जोड़ा है. आलोक मौर्य ने दावा किया है कि उनके पास पत्नी ज्योति मौर्य और मनीष दुबे के बीच बातचीत के सबूत मौजूद हैं. आलोक का दावा है कि इसी को लेकर उन्होंने जब बातचीत की तो ज्योति की तरफ से विवाद खड़ा किया गया. उनके परिवार पर फर्जी आरोप लगाते हुए मुकदमे दर्ज कराए गए.

आलोक मौर्य का कहना है कि उन्होंने परिवार के बिखराव को रोकने की भी कोशिश की थी, लेकिन ज्योति मौर्य ने मनीष दुबे के चलते उनसे लगातार दूरी बनाई. हालांकि आलोक मौर्य का कहना है कि वह बच्चों के लिए अभी भी समझौता करने के लिए तैयार हैं.

    follow whatsapp