Uttar Pradesh News : भारत की संस्कृति जितनी अनोखी है, यहां के लोगों की आस्था भी उतनी ही निराली है. यहां कब किसकी पूजा शुरु हो जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) में एक कुएं को लेकर लोगों के आस्था का ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला. सैकड़ों साल से सूखे पड़े कुएं में अचानक पानी क्या निकला गांव वालों ने इसे चमत्कार मानकर कुएं की पूजा अर्चना शुरू कर दी और देखते ही देखते वहां भीड़ उमड़ पड़ी.
ADVERTISEMENT
कानपुर का चमत्कारी कुआं!
कानपुर के घाटमपुर इलाके चौबेपुर गांव है. इस गांव में सैकड़ो साल से सूखे पड़े कुएं में अचानक पानी क्या निकला गांव वालों ने इसे चमत्कार मानकर कुएं की पूजा अर्चना शुरू कर दी. इसकी चर्चा इलाके में इस कदर फैली कि रोजाना सैकड़ो की संख्या में महिलाएं कुएं के दर्शन करने पहुंच रही हैं. यहां तक कुएं के आसपास पूजा सामग्रियों की दुकाने तक लग गई हैं. लोग कुएं का पानी लेने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं. कुएं का पानी-पीने वाले दावा कर रहे है कि पानी पीने से हमारी बीमारी ठीक हो गई. इस दावे में कितनी सच्चाई है ये तो पता नहीं लेकिन कुएं की चर्चा दूर-दूर तक फैलने लगी है.
लोगों की लग रही है भारी भीड़
वहीं कई गांव वाले तो ढोल बजा लेकर कुएं के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. आलम यह है कि कुएं के बगल में हवा पूजन भी होने लगा है. वहीं इस मामले में प्रशासन की तरफ से अभी ना कोई बयान आया है और ना कोई जांच की गई है. वहीं सैकड़ों साल बाद कुएं से पानी निकालना इस क्षेत्र में धरती का जल स्तर बढ़ना भी बताया जा रहा है. फिलहला इस इलाके में लोग दूर-दूर से कुएं के दर्शन पूजन करने आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
