लखीमपुर खीरी: ‘मूछें हो तो ऐसी’, सब इंस्पेक्टर की मूंछों के कायल हो गए एसपी, दिया इनाम

अभिषेक वर्मा

• 12:35 PM • 21 Mar 2023

Lakhimpur Kheri News: बॉलीवुड का एक बहुत पुराना डॉयलॉग है ‘मूछ नहीं तो कुछ नहीं’ यानि मूछ ही शान है. कहते हैं कि मूछें मर्दानगी…

UPTAK
follow google news

Lakhimpur Kheri News: बॉलीवुड का एक बहुत पुराना डॉयलॉग है ‘मूछ नहीं तो कुछ नहीं’ यानि मूछ ही शान है. कहते हैं कि मूछें मर्दानगी की निशानी होती है. मूछें रखना कई पुरूष अपनी शान भी समझते हैं. हमारे समाज में मूंछ की अहमियत इस बात से समझिए कि जब हम किसी को चैलेन्ज देने के मूड होते हैं, तो अपनी मूंछों पर ताव देते हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक कांस्टेबल की मूछ देखकर एसपी इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इनाम का ऐलान तक कर डाला.

यह भी पढ़ें...
सब इंस्पेक्टर की मूंछों के कायल हो गए एसपी

दरअसल, लखीमपुर खीरी के एसपी गणेश प्रसाद साहा, उनके ऑफिस में मिलने आए सब इंस्पेक्टर लाल सिंह कि मूंछ देखकर काफी प्रभावित हुए. एसपी गणेश प्रसाद साहा ने इंस्पेक्टर लाल सिंह की मूंछ देखकर उन्हें 500 रुपये देने का ऐलान कर दिया. बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर लाल सिंह अपने सरकारी फाइलों पर साइन कराने के लिए एसपी ऑफिस पहुंचे थे. वहीं एसपी गणेश प्रसाद साहा ने उनसे पूछा कि क्या आपको मूंछ भत्ता मिलता है. सब इंस्पेक्टर लाल सिंह के इनकार करने पर एसपी ने उनके मूछ के रखरखाव के लिए 500 रुपए का इनाम दिया.

वहीं सब इंस्पेक्टर लाल सिंह ने बताया कि ‘एसपी साहब ने टर्न आउट और मेरे मूछ को देखकर के 500 देने के लिए कहा है. अपनी मूछ की हम रखरखाव करते हैं, तेल वगैरह लगाते हैं. एसपी साहब ने खुश होकर कहा कि आपकी मूछ के लिए ये इनाम मेरी तरफ से.’

    follow whatsapp
    Main news