हापुड़: छत पर नहा रही छात्रा पर गिरी बिजली तो 3 साल के मासूम की गर्जना सुनते ही हुई मौत

Hapur News: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में इस समय बारिश के चलते सड़क से लेकर गलियों तक में पानी भर गया है. बारिश से…

देवेंद्र शर्मा

• 09:08 AM • 10 Jul 2023

follow google news

Hapur News: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में इस समय बारिश के चलते सड़क से लेकर गलियों तक में पानी भर गया है. बारिश से जहां तापमान में गिरावट हुई है और लोगों को राहत मिली है तो वहीं कुछ परिवारों के लिए ये बारिश त्रादसी बनकर सामने आई है. कुछ ऐसा ही मामला जिला हापुड़ से सामने आया है. 

यह भी पढ़ें...

मिली जानकारी के मुताबिक, हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव श्यामपुर रोड पर बने 4 मकानों को आसमानी बिजली ने अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान क्लास 9 में पढ़ने वाली छात्रा राधिका छत पर खड़े होकर बारिश में नहा रही थी. ऐसे में छात्रा बिजली की चपेट में आ गई. 

परिजन छात्रों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले गए. फिलहाल छात्रा आईसीयू में भर्ती है और डॉक्टर द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है. छात्रा के परिजनों का कहना है कि जिस समय बेटी पर बिजली गिरी, उस समय पास में ही उसका छोटा भाई भी बारिश के पानी में नहा रहा था. मगर वह बिजली की चपेट में नहीं आया. बता दें कि बिजली गिरने से छात्रा काफी झुलस गई है. डॉक्टरों के मुताबिक, छात्रा की हालत फिलहाल स्थिर है और वह रिकवर कर रही है.  

बिजली की गर्जना सुन हुई मासूम की मौत

हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के ग्राम दोयमी से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां बिजली की गर्जना सुन 3 साल के मासूम बच्चे की घर के अंदर ही मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक,  तेज बारिश हो रही थी. परिवार घर के अंदर था. तभी बिजली की इतनी तेज गर्जना हुई कि बच्चा डर गया और जमीन पर गिर गया. परिजन उसे फौरन अस्पताल लेकर गए. मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बच्चे की हुई यूं अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है.

    follow whatsapp