250 मरीजों की जान से खिलवाड़! डॉक्टर ने हार्ट सर्जरी कर लगा दिया नकली पेसमेकर, ऐसे हुआ खुलासा

एक डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगा है. आरोप है कि उसने 250 मरीजों की जान से खिलवाड़ करते हुए हार्ट सर्जरी कर उनको नकली पेसमेकर लगा दिया. पुलिस ने डॉक्टर को जेल भेज दिया है.

अमित तिवारी

• 11:58 AM • 10 Nov 2023

follow google news

Etawah News: डॉक्टर का पेशा भरोसे का पेशा होता है. एक मरीज पूरे विश्वास के साथ डॉक्टर के पास जाता है और अपना इलाज करवाता है. डॉक्टर जो कहता है, मरीज वह करता है. मगर कभी-कभी कुछ ऐसे मामले सामने आते हैं, जो डॉक्टरों पर सवाल खड़े कर देते हैं. ताजा मामला इटावा और सैफई से सामने आया है. यहां एक डॉक्टर 250 मरीजों की जिंदगी से खेल गया. पैसों के लालच में आकर डॉक्टर इतना अंधा हो गया कि वह उन मरीजों की जिंदगी से खेल गया, जो ऊपर आंखे बंद करके भरोसा कर रहे थे.

यह भी पढ़ें...

दरअसल इटावा में स्तिथ उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई में तैनात कार्डियोलॉजिस्ट प्रोफेसर के ऊपर बहुत ही गंभीर आरोप लगे हैं. आरोप है कि डॉक्टर ने ब्रांडेड कंपनी के नाम पर सस्ती कंपनियों के नकली पेसमेकर करीब 250 मरीजों को लगा दिए. बता दें कि दिल के मरीजों को पेसमेकर लगाया जाता है. ऐसे में डॉक्टर ने 250 लोगों की सर्जरी करके उन्हें घटिया और नकली पेसमेकर लगा दिया. इसी के साथ डॉक्टर पर आरोप है कि डॉक्टर ने मेडिकल उपकरण खरीदने में भी धांधली की है. मामले की जांच के बाद पुलिस ने डॉक्टर को जेल भेज दिया है और डॉक्टर के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.

हार्ट स्पेशलिस्ट है डॉक्टर

बता दें कि ये पूरा मामला इटावा में स्तिथ उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से सामने आया है. यहां सैफई में तैनात कार्डियोलॉजिस्ट प्रोफेसर डां. समीर सर्राफ को सैफई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डां. समीर सर्राफ के ऊपर ऐसे-ऐसे आरोप हैं, जिसे जान हर कोई सन्न रह गया है. पुलिस ने ब्रांडेड कंपनी के नाम पर पैसे वसूल करके सस्ती कंपनियों के नकली पेसमेकर मरीजों को लगाने के आरोप में डॉक्टर को अरेस्ट किया है. हैरानी की बात ये है कि समीर सर्राफ हार्ट के स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं और सैफई क्षेत्र में उनकी गितनी बड़े हार्ट के डॉक्टरों के तौर पर की जाती है.

ऐसे खुला डॉक्टर का राज

मिली जानकारी के मुताबिक, मामला फरवरी 2022 का है. कुछ मरीजों ने पुलिस में जाकर डां. समीर सर्राफ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. आरोप था कि डॉक्टर ने उनके सीने की सर्जरी करके नकली पेसमेकर लगा दिया, जिससे उन्हें भारी दर्द से गुजरना पड़ रहा है. बता दें कि उस समय एक सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें डॉक्टर समीर सर्राफ रिश्वत लेते हुए पाए गए थे.

मामले की गंभीरता को देखते हुए सैफई थाने की पुलिस ने 17/22 में धारा 7, 8, 9, 13 में मुकदमा पंजीकृत किया था. शिकायत के आधार पर इसकी जांच राजपत्रित अधिकारियों और उच्च स्तरीय डॉक्टरों की टीम ने शुरू कर दी थी.

डॉक्टर का गंदा सच सामने आया

इस दौरान सामने आया कि डॉक्टर समीर सर्राफ ने कंपनियों के साथ समझौता करके उनके सस्ते पेसमेकर लगभग 250 मरीजों को लगा दिए थे. इसके बदले में डॉक्टर को ज्यादा पैसे मिले थे. कंपनियों से डॉक्टर ने मोटी कमाई की थी. इसी के साथ मेडिकल कॉलेज के लिए खरीदे जा रहे मेडिकल उपकरण मामले में रिश्वत लेते हुए भी डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था और जांच के दौरान डॉक्टर को दोषी पाया गया था. 

250 मरीजों की जान दांव पर लगा की 8 विदेशी यात्राएं

जांच में सामने आया कि जिन कंपनियों के पेसमेकर डॉक्टर ने करीब 250 मरीजों को लगाया था, उन कंपनियों ने डॉक्टर को काफी पैसा दिया. जिससे डॉक्टर ने करीब 8 देशों की यात्राएं भी की थी. इस मामले में सैफई पुलिस ने धाराओं में इजाफा करते हुए धारा- 467, 468, 471 जोड़ा है. 

पुलिस ने क्या बताया

इस पूरे मामले पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया, ‘फरवरी 2022 में एक अभियोग दर्ज किया गया था. विवेचना में यह पाया गया है कि जो पेसमेकर लगाए जाते थे वह नकली थे. इसी के साथ विभिन्न कंपनियों के माध्यम से जो मेडिकल उपकरण खरीदे जाते थे, उसमे भी घोटाला किया जाता था. अभी तक की जांच में करीब 250 मरीजों को पेसमेकर लगाने की बात सामने आई है.

    follow whatsapp