Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा से आया एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में आगरा उत्तर के भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई देते हुए नजर आ रहे हैं. विधायक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से कहा कि तुम्हारी वर्दी का ख्याल है. वरना बहुत ठोकेंगे. फिलहाल ये वीडियो काफी वायरल हो रही है.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
दरअसल ये पूरा मामला कमला नगर सेंट्रल बैंक रोड से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल सड़क मार्ग से होकर जा रहे थे. सड़क पर जाम लगा हुआ था. आरोप है कि विधायक गाड़ी से उतरकर आगे पहुंचे तो देखा की चौराहे पर मौजूद पुलिसकर्मी सीट बेल्ट ना लगाने वाले वाहन चालकों से कथित वसूली कर रहे हैं.
आरोप है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी जो पैसा दे रहा था उसे जाने दे रहे थे और जो पैसा नहीं दे रहा था, उसका चालान काट रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक, ये देखते ही विधायक भड़क उठे.
जमकर भड़के
मिली जानकारी के मुताबिक, इसे देखकर विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. विधायक ने उनके सामने ही उच्च अधिकारी को फोन लगा डाला. इस दौरान विधायक ने गाली देते हुए कहा कि वर्दी का खयाल है, नहीं तो बहुत ठोकेंगें. फोन पर विधायक पुलिस अधिकारी से कह रहे हैं कि ट्रैफिक बूथ को इन लोगों ने अवैध वसूली का अड्डा बना दिया है. ट्रैफिक पुलिस कर्मी मनमानी कर रहे हैं.
क्या बोले विधायक
इस पूरे मामले पर विधायक ने कहा कि कमला नगर के लोग शिकायत कर रहे थे. मैंने आज दो तीन राउंड लगाए. मैं वहां से गुजर रहा था. ट्रैफिक जाम हो रहा था. ट्रैफिक हेड कांस्टेबल सीट बेल्ट की चेकिंग कर रहे थे. लोगों का आरोप है कि वसूली की जा रही थी. मैंने एसपी ट्रैफिक से मामले की शिकायत की है. चेकिंग से हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वसूली नहीं होनी चाहिए.
ADVERTISEMENT
