सहारनपुर में रैंप पर उतर गईं खूबसूरत मॉडल, इन 3 की अदाओं ने जीत लिया सबका दिल

Saharanpur Grand Beauty Show: सहारनपुर में ग्रांड ब्यूटी शो का भव्य आयोज हुआ. इस शो में महाकुंभ मेले के दौरान वायरल हुईं 'रुद्राक्ष गर्ल' मोनालिसा आकर्षण का केंद्र बनीं. शो में यूट्यूबर कल्लो ने अपने मजाकिया अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया.

Saharanpur Grand Beauty Show

राहुल कुमार

24 Sep 2025 (अपडेटेड: 24 Sep 2025, 12:12 PM)

follow google news

Saharanpur Grand Beauty Show: सहारनपुर में हालिया एक ग्रांड ब्यूटी शो का आयोजन हुआ. इसमें सहारनपुर ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से भी नामचीन हस्तियों ने शिरकत की. इस ब्यूटी शो का आयोजन मुस्कान लक्जरी सैलून की ओर से दिल्ली रोड स्थित महाराजा बैंक्वेट हॉल में कराया गया. बता दें कि इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में महाकुंभ मेले के दौरान चर्चा में आईं 'रुद्राक्ष गर्ल' मोनालिसा मुख्य आकर्षण रहीं. उनकी मौजूदगी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. वहीं, यूट्यूबर कल्लो उर्फ वंशिका और भूपेंद्र ने अपने चुटीले अंदाज से दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया. पूरे बैंक्वेट हॉल में देर रात तक तालियों और जयकारों की गूंज बनी रही. दर्शकों ने इस यादगार शाम का भरपूर आनंद उठाया. 

यह भी पढ़ें...

प्रतियोगिता को किसने जीता?

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा ब्राइडल शो, जिसमें मॉडल्स ने रैंप पर आकर्षक मेकअप और डिजाइनर कपड़ों में आधुनिक फैशन और पारंपरिक खूबसूरती का अनोखा संगम पेश किया. मॉडल्स के अंदाज ने न केवल दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. इस प्रतियोगिता में बिजनौर की परी ने पहला, सहारनपुर की स्वाती ने दूसरा और इलमा ने तीसरा स्थान हासिल किया. विजेताओं को मुख्य अतिथियों ने स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. शो के दौरान भारी भीड़ उमड़ी और दर्शकों ने देर रात तक कलाकारों और मॉडल्स की प्रस्तुतियों का आनंद उठाया. 

आयोजन की संयोजक ने क्या कहा?

मुस्कान लक्जरी सैलून की संचालिका और कार्यक्रम संयोजक ने बताया कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य शहर और आसपास की प्रतिभाओं को नया मंच देना है, जिससे युवाओं को फैशन इंडस्ट्री में आगे बढ़ने का अवसर मिल सके. उन्होंने कहा कि सहारनपुर जैसे शहर में भी फैशन इंडस्ट्री की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं और ऐसे आयोजन युवाओं को अपने सपनों को साकार करने का अवसर प्रदान करते हैं. 

मोनालिसा की आने वालीं ये तीन नई फिल्में

इसी बीच मोनालिसा ने मंच से अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि रुद्राक्ष की माला बेचने वाली लड़की एक दिन यहां तक पहुंचेगी. यह सब मां गंगा मैया, बाबा महाकाल, नर्मदा मां की कृपा, उनके माता-पिता और फॉलोअर्स के सहयोग से संभव हुआ है. उन्होंने जानकारी दी कि उनका नया गाना ‘सादगी’ रिलीज हो चुका है और वे जल्द ही तीन फिल्म्स में नजर आएंगी.
 

    follow whatsapp