उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां दंमगड़ा गांव के रहने वाले अनवर अली ने पहले अपनी पत्नी सलमा के साथ मारपीट की. फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद वह मौके से फरार हो गया. वहीं अनवर के घर वाले मृतिका को दफनाने जा रहे थे. तभी इसकी सूचना मृतिका के घर वालों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी पति को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
कई साल पहले हुआ था निकाह
दंमगड़ा गांव के रहने वाले अनवर का निकाह कुछ साल पहले सलमा के साथ हुआ था.सलमा और अनवर के दो बच्चे थे. अनवर पेशे से ड्राइवर है और कुछ दिनों पहले ही वो पत्नी सलमा के जेवर को गिरवी रखकर मिलने वाले पैसे से सऊदी अरब गया था. लेकिन कुछ दिन रहने के बाद यह वापस आ गया. ऐसे में सलमा के गिरवी रखे हुए जेवरात के पैसे भी खर्च हो गए. इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर कहासुनी हुआ करती थी. क्योंकि उनके घर की माली हालत भी ठीक नहीं थी. इसलिए पत्नी आए दिन पैसों और जेवरात को लेकर अपने पति से शिकायत करती थी. इसी बात से खफा पति ने पहले तो सलमा को बुरी तरह से पीटा फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी अनवर बाहर से दरवाजा बंद करके मौके से फरार हो गया.
सलमा के शव को दफनाने की थी तैयारी
सलमा की डेड बॉडी को अनवर के घर वाले कब्रिस्तान में दफनाने की तैयारी कर रहे थे. इस बीच सलमा के घर वाले वहां पहुंच गए और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर उतराव थाना के प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने पहुंचकर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
उतराव थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी के मुताबिक, आरोपी पति को अरेस्ट कर लिया गया है, वहीं मृतिका के घर वालों से मिली शिकायत के आधार पर अनवर के परिवार के सदस्यों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा सबको अरेस्ट कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
