प्रयागराज में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता रणधीर यादव की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके साथी राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि दोस्त की पत्नी से अवैध संबंधों को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.
ADVERTISEMENT
22 अगस्त को अपनी स्कॉर्पियो के साथ लापता हुए थे रणधीर
रणधीर यादव 22 अगस्त से अपनी स्कॉर्पियो समेत लापता चल रहे थे. उनकी पत्नी ने 23 अगस्त को पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बाद में चित्रकूट के जंगलों में उनकी स्कॉर्पियो बरामद हुई. पुलिस शुरुआत में रणधीर यादव को चित्रकूट में तलाशती रही, लेकिन गुरुवार को जब पुलिस ने उनके दोस्त राम सिंह को हिरासत में लिया तो पूरा राज खुल गया.
पुलिस पूछताछ में राम सिंह ने कबूल किया कि उसने 23 अगस्त को ही रणधीर यादव की हत्या कर दी थी. उसने शव को प्रयागराज के पूरामुफ्ती इलाके में रेलवे ट्रैक के पास फेंकने की बात बताई. इस खुलासे के बाद पुलिस अफसरों के होश उड़ गए.
डीसीपी ने बताई अवैध संबंधों वाली बात
डीसीपी गंगानगर कुलदीप गुणावत ने बताया कि रणधीर यादव की हत्या अवैध संबंधों के चलते हुई. जांच में सामने आया है कि मृतक रणधीर यादव का इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी डॉ. उदय की पत्नी से अवैध संबंध था. इसी विवाद में हत्या की साजिश रची गई. इस मामले में पुलिस ने राम सिंह यादव और एक महिला लीला यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि डॉ. उदय की तलाश जारी है.
पुलिस को पता चला कि ये सभी साथ गए थे. इन लोगों ने ढाबे पर शराब पी और खाना खाया. इसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया और शव को पुरामुफ़्ती थाने के पास रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया ताकि पहचान न हो सके. 24 अगस्त को रणधीर यादव की स्कॉर्पियो चित्रकूट के जंगल में बरामद हुई थी. पुलिस अब मुख्य आरोपी डॉ. उदय और उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.
ADVERTISEMENT
