Maha Kumbh 2024: प्रधानमंत्री मोदी 13 दिसंबर को करेंगे महाकुंभ तैयारियों की समीक्षा

Maha Kumbh 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेने और परियोजनाओं का लोकार्पण करने 13 दिसंबर को महाकुंभनगर और प्रयागराज आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ (फाइल फोटो)

भाषा

• 08:15 PM • 05 Dec 2024

follow google news

Maha Kumbh 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेने और परियोजनाओं का लोकार्पण करने 13 दिसंबर को महाकुंभनगर और प्रयागराज आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पूर्व स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात दिसंबर को सभी तैयारियों का जायजा लेंगे. प्रयागराज के संगम क्षेत्र में महाकुंभनगर को प्रदेश सरकार ने नए जनपद के तौर पर अधिसूचित किया है. 

यह भी पढ़ें...

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के दौरान महाकुंभनगर और प्रयागराज को इस तरह से सजाने की योजना है, जैसे किसी त्योहार के समय लोग अपने घरों को सजाते हैं. इसी क्रम में सभी विभागों को अपने कार्यालयों और इमारतों का सौंदर्यीकरण करने के निर्देश दिए गए हैं. बयान के मुताबिक, इमारतों को रौशन किए जाने की भी योजना है. इसके अतिरिक्त प्रमुख चौराहों और सड़कों को भी दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. 

मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की ओर से सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, जिन परियोजनाओं का प्रधानमंत्री मोदी लोकार्पण करेंगे, उन्हें भी समय से पूर्व पूर्ण किए जाने के आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के संबंध में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने बताया कि सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इन्हें निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कर लिया जाएगा. 

सीएम योगी 7 दिसंबर को करेंगे समीक्षा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सात दिसंबर को प्रयागराज में स्वयं इन कार्यों की समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयागराज दौरे को लेकर सभी विभाग और अधिकारी पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं। लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) द्वारा सभी महत्वपूर्ण सड़कों का नवीनीकरण तेजी से पूरा किया जा रहा है. सभी चौराहों और सड़क सौंदर्यीकरण का कार्य प्रयागराज विकास प्राधिकरण और पीडब्लूडी द्वारा समय पर पूर्ण कर लिया जाएगा. मंडलायुक्त ने बताया कि नगर निगम की ओर से स्ट्रीट लाइटिंग और थीमैटिक लाइटिंग का कार्य किया जा रहा है. विद्युत विभाग की ओर से सभी पावर केबल्स को बिछाने का काम भी तेजी से पूर्ण किया जा रहा है.

    follow whatsapp