माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे अली को अब नैनी जेल से किया जा रहा शिफ्ट! मामला क्या है?

माफिया अतीक अहमद के बेटे अली की जेल बदली जाएगी. नैनी जेल से अली को झांसी जेल शिफ्ट करने का शासन से आदेश जारी हुआ है. अली, उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है.

Photo: Ateek Ahmad & Ali Ahmad

आशीष श्रीवास्तव

01 Oct 2025 (अपडेटेड: 01 Oct 2025, 11:42 AM)

follow google news

Prayagraj News: प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद बंद है. अली को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है. अतीक अहमद के बेटे अली की अब जेल बदली जाएगी. अली को नैनी सेंट्रल जेल से झांसी जेल में शिफ्ट करने का आदेश शासन की तरफ से जारी हुआ है. अली करीब पिछले तीन साल से नैनी जेल में बंद है. अली अहमद की जेल बदलने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि अली अहमद इस समय हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद है. वह रंगदारी मांगने के एक मामले में सरेंडर करने के बाद से जेल में है. उसने 30 जुलाई 2022 को कोर्ट में सरेंडर किया था. अली पर यह भी आरोप है कि उसने उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने के लिए जेल से ही अपने छोटे भाई असद और अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची थी. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के बड़े बेटे मोहम्मद उमर को भी आरोपी बनाया गया है.

अली की बैरक से 1100 रुपये मिलने पर मचा था हड़कंप

आपको बता दें कि इसी साल जून के महीने में अली की बैरक से 1100 रुपये बरामद किए थे. तब जेल अधीक्षक रंग बहादुर ने बताया था कि जेल व्यवस्था के तहत बंदियों को नकदी रखने की अनुमति नहीं होती और वह केवल कूपन के जरिए ही जरूरी सामान खरीद सकते हैं. जेल अधीक्षक ने बताया था कि अली ने ये कूपन नहीं खरीदे और पैसे अपने पास छिपाकर रख लिए. 

अब ऐसी चर्चा है कि नैनी जेल में अली अहमद की गतिविधियों को देखते हुए शासन ने उसकी जेल बदलने का बड़ा फैसला लिया है. हालांकि, जेल बदलने की आधिकारिक जानकारी अभी कोई सामने नहीं आई है. 


ये भी पढ़ें: अतीक का बेटा अली संभालना चाह रहा पिता की काली विरासत, उससे पहले ही हो गया उसके साथ ये कांड

 

    follow whatsapp