दुखद! शाहजहांपुर में ‘महिला की हुई ठंड से मौत’, पति ने चंदा मांगकर किया अंतिम संस्कार

विनय पांडेय

• 10:44 AM • 06 Jan 2023

Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर में ठंड हुई मौत का हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी की कथित तौर पर ठंड…

UPTAK
follow google news

Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर में ठंड हुई मौत का हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है. यहां पत्नी की कथित तौर पर ठंड से मौत के बाद पति ने चंदा मांग कर उसका अंतिम संस्कार किया. पति का चंदा मांगने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वैसे तो शासन-प्रशासन दावा करता है कि हर पात्र तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचेगा, लेकिन यह दावा कितना खोखला है, इसकी बानगी शाहजहांपुर में देखने को मिली है. हालांकि पति अपनी पत्नी की मौत ठंड की वजह बता रहा है. वहीं प्रशासन मौत की वजह ठंड ना मानकर कुछ और ही कारण बता रहा है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, थाना बंडा क्षेत्र के ढुकरी बुजुर्ग गांव के रहने वाले गंगाराम नामक शख्स की 48 वर्षीय पत्नी गीता देवी की बुधवार की रात कथित तौर पर ठंड लगने से मौत हो गई. गंगाराम की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है. गंगाराम की स्थिति इतनी खराब है कि वह अपने मकान पर टिन शेड डालकर रहता है. उसके घर में न रजाई और न ही बिस्तर है. जमीन में पुआल बिछाकर गंगाराम और उसकी पत्नी सोते थे. कई बार गंगाराम ने सरकारी मदद के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाए, मगर उसे कोई भी सरकारी मदद ना मिल सकी.

गंगाराम का कहना है कि वह बहुत गरीब है. उसके पास न राशन कार्ड है, न ही बर्तन और न ही बिस्तर है. उसको किसी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ नहीं मिला है. उसकी पत्नी मानसिक रूप से कमजोर थी. बुधवार को उसकी मौत हो गई. तब उसने गांव के लोगों से चंदा मांग कर उसका अंतिम संस्कार किया. चंदा मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वहीं, इस मामले पर एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने कहा,

“हमने नायब तहसीलदार को वहां पर भेजा था तो उन्होंने बताया कि उनकी मौत ठंड की वजह से नहीं बल्कि खाना न खाने की वजह से हुई है. गंगाराम की आपदा प्रबंधन योजना से हर संभव मदद की जाएगी और उनका राशन कार्ड के लिए आवेदन करा दिया गया है. उनका आवास और उनके खाने पीने की व्यवस्था भी की जाएगी.”

हिमांशु उपाध्याय

फिलहाल प्रशासन गीता देवी की ठंड से मौत की बात से इनकार कर रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले 28 दिसंबर 2022 को मिर्जापुर थाना क्षेत्र के किसान सतपाल की मौत ठंड लगने से हुई थी, जो छुट्टा पशुओं से खेत की रखवाली करने को गया था.

    follow whatsapp
    Main news