UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रील बनाने के चक्कर में एक युवक ने अपनी स्कॉर्पियो में सवार होकर NH-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा का टोल ही तोड़ दिया. टोल प्लाजा तोड़ते हुए आरोपी युवक रील में कह रहा है, भाई, ठाकुर का जलवा था, जलवा है और जलवा रहेगा. अब युवक की रील सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उसे जेल में डाल दिया है. इसी के साथ उसकी स्कॉर्पियो भी जब्त कर ली है.
ADVERTISEMENT
रील बनाना पड़ गया भारी
जानकारी के अनुसार, सोमवार की देर शाम को एक स्कॉर्पियो कार सवार युवक छिजारसी टोल प्लाजा पर अंडर कंस्ट्रक्शन लेन में बैरियर को तोड़ते हुए अंदर घुस गया और टोल को तोड़ते हुए तेज रफ्तार से भाग गया. कार सवार की यह करतूत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
छिजारसी टोल प्लाजा के मैनेजर ने स्कॉर्पियो कार का नंबर निकालकर इसकी शिकायत कोतवाली पिलखुवा पुलिस से की है.
स्कॉर्पियो सवार द्वारा भी वीडियो को खुद से वायरल किया गया, जिसमें वह कार के अंदर बैठकर कह रहा है कि ‘ठाकुर का जलवा था, जलवा है और जलवा रहेगा’, इसके बाद टोल तोड़ते हुए तेजी से भाग रहा है. दूसरी रील में उसकी कार आगे से एक्सीडेंटल भी दिखाई दे रही है.
पुलिस ने लिया सख्त एक्शन
घटना के बाद एक्शन में आई हापुड पुलिस ने छिजारसी टोल प्लाजा का बैरियर तोड़कर रील बनाने वाले ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसकी स्कॉर्पियो कार को भी सीज कर दिया है. पकड़ा गया युवक निक्की उर्फ नरेश पुत्र गोपाल निवासी ग्राम गालंद, थाना पिलखुवा हापुड़ का रहने वाला है. उसके खिलाफ पहले से ही गंभीर अपराधों में 5 केस दर्ज हैं.
ADVERTISEMENT
