UP News: गाजियाबाद पुलिस ने अपने ही 2 सिपाहियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों सिपाहियों ने जो कांड किया है, उसे जान पुलिस अधिकारी भी चौंक गए हैं. दोनों सिपाहियों पर आरोप है कि इन दोनों ने डासना जेल में बंद 2 कैदियों को भगाने की साजिश रची थी. गिरफ्तार सिपाहियों के नाम सचिन और राहुल है.
ADVERTISEMENT
सचिन और राहुल ने किया कांड
मिली जानकारी के मुताबिक, 4 अक्टूबर को दोनों सिपाही डासना जेल पहुंचे और वहां मौजूद 6 बंदियों में से केवल विजेंद्र और वंश नामक बंदी को ही नोएडा पेशी पर ले जाने पर अड़ गए. जेल अधीक्षक को शक हुआ तो उन्होंने रवानगी रिकॉर्ड की जांच कराई. जांच में सामने आया कि गौतम बुद्ध नगर पेशी के लिए उस दिन दोनों की कोई रवानगी पुलिस लाइन रिकॉर्ड में दर्ज ही नहीं थी.
निजी वाहन से पहुंचे थे जेल
जांच में ये भी सामने आया कि सचिन और राहुल डासना जेल सरकारी गाड़ी में नहीं पहुंचे थे. दोनों निजी वाहन से जेल पहुंचे थे. ये देख जेल अधीक्षक का शक गहरा हो गया और उन्होंने फौरन पुलिस अधिकारियों को मामले की सूचना दे दी. पूरा मामला खुलते ही फौरन कविनगर थाने में दोनों सिपाहियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया.
वंश के खिलाफ दर्ज हैं कई केस
बता दें कि सचिन और राहुल जिस कैदी वंश को भगाने की साजिश रच रहे थे, उसके खिलाफ कई थानों में 6 से अधिक केस दर्ज हैं. उसे हाल ही में डासना जेल भेजा गया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया है. अब ये भी जांच की जा रही है कि क्या ये दोनों सिपाही इससे पहले भी इस तरह की कोशिश कर चुके हैं या नहीं?
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर सूर्यबली मौर्य (सहायक पुलिस आयुक्त कविनगर) ने बताया, दोनों सिपाही पुलिस लाइन में तैनात थे. इन्होंने डासना जेल में बंद आरोपी विजेंद्र और वंश को भगाने की कोशिश की है. केस दर्ज कर लिया गया है और दोनों गिरफ्त में हैं.
ADVERTISEMENT
