बांदा: किसान ने फांसी लगाकर दी जान, कर्ज वसूली की नोटिस आने पर खुदकुशी का किया जा रहा दावा

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पैलानी क्षेत्र में कथित तौर पर कर्ज के बोझ तले दबे एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.…

भाषा

• 10:04 AM • 29 Dec 2021

follow google news

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पैलानी क्षेत्र में कथित तौर पर कर्ज के बोझ तले दबे एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ें...

पुलिस सूत्रों ने बुधवार, 29 दिसंबर को बताया कि मंगलवार को जिले के खप्टिहा कलां गांव में किसान रामस्वरूप यादव (38) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि किसान के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, मृत किसान के चाचा घसीटा यादव ने कहा कि रामस्वरूप ने किसान क्रेडिट कार्ड के तहत एक बैंक की पैलानी शाखा से 46 हजार रुपये का कर्ज लिया था, जिसका वसूली नोटिस आ गया था.

उन्होंने कहा कि किसान की पांच बीघा कृषि भूमि में मसूर की फसल भी सूख गई और संभवतः कर्ज और फसल सूखने से परेशान होकर रामस्वरूप ने आत्महत्या कर ली.

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को देकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

बाराबंकी में बैंक के उत्पीड़न से तंग आकर व्यापारी ने की आत्महत्या? मैनेजर पर मुकदमा दर्ज

    follow whatsapp