पत्नी की दोस्त और उसके पति सलमान पर रौब झाड़ता था ये IPS, पुलिस पहुंची फिर जो सामने आया, यकीन नहीं होगा

UP News: एटा पुलिस ने आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है, लेकिन ये आईपीएस असली नहीं है. ये फर्जी आईपीएस है, जो आईपीएस अधिकारी बताकर लोगों पर अपना रौब झाड़ता था. जिस तरह से ये गिरफ्तार हुआ है, वह किस्सा बहुत रोचक है.

up news

देवेश सिंह

17 Feb 2025 (अपडेटेड: 17 Feb 2025, 02:03 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के एटा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ठग की हिम्मत देख पुलिस तक हैरान है. दरअसल एटा पुलिस ने आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है, लेकिन ये आईपीएस असली नहीं है. ये फर्जी आईपीएस है, जो आईपीएस अधिकारी बताकर लोगों पर अपना रौब झाड़ता था. मगर अब ये पकड़ा गया. इसके पकड़ने जाने का जो किस्सा है, वह भी काफी मजेदार है.

यह भी पढ़ें...

कैसे पकड़ा गया ये फर्जी आईपीएस

ये पूरा मामला थाना जलेसर क्षेत्र के कस्बे से सामने आया है. आरोपी हेमंत कुमार बुंदेला खुद को IPS अधिकारी बताता था. उसकी पत्नी की दोस्त का नाम जेवा और उसके पति का नाम सलमान था. जेबा अक्सर अपने पति सलमान को धमकाती थी कि उसकी दोस्त का पति बहुत बड़ा अधिकारी है और वह उसे जेल भिजवा सकता है.

जेवा और सलमान में अक्सर विवाद रहता था. दोनों में फिर विवाद हुआ और हेमंत कुमार बुंदेला आईपीएस बनकर वहां पहुंच गया और सलमान पर रौब झाड़ने लगा. मगर इस बार विवाद बढ़ गया और मौके पर असली पुलिस भी आ पहुंची.

मौके पर आए SHO सुधीर कुमार राघव को आईपीएस बने शख्स पर शक हुआ. जब पुलिस ने उससे सख्ती के साथ पूछताछ की तो फर्जी आईपीएस घबरा गया और उसकी सच्चाई सामने आ गई.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने आरोपी को फौरन गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी की जांच शुरू कर दी है. अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी कितने समय से इस तरह की धोखाधड़ी कर रहा था और उनसे कितने लोगों को ठगा है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

    follow whatsapp