संभल में इमाम हाफिज शकील शम्सी के खिलाफ पुलिस ने कर लिया केस दर्ज, आखिर क्या करते हुए फंसे ये?

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने लाउडस्पीकर पर आजान देने को लेकर बड़ी कार्रवाई की है.

UP News

अनूप कुमार

• 03:43 PM • 09 Mar 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने लाउडस्पीकर पर आजान देने को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने लाउडस्पीकर में तेज आवाज में आजान देने के मामले में इमाम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसी के साथ लाउडस्पीकर को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने लाउडस्पीकर को भी अपने कब्जे में ले लिया है.

यह भी पढ़ें...

जनपद संभल के थाना क्षेत्र चन्दौसी के पंजाबियां माहौले स्थित मस्जिद में मानक से अधिक तेज आवाज में लाउडस्पीकर पर अजान अदा की जा रही थी. मामले की शिकायत पुलिस को मिली तो पुलिस सतर्क हो गई. पुलिस ने फौरन मस्जिद के इमाम हाफिज शकील शम्सी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. 

इन धाराओं में केस दर्ज

पुलिस ने मस्जिद के इमाम हाफिज शकील शम्सी के खिलाफ BNS की धारा 223, 270, 292 के तहत केस दर्ज किया है. इसी के साथ लाउड स्पीकर को भी कब्जे में ले लिया है. बता दें कि इससे पहले भी संभल पुलिस ने तेज आवाज में लाउडस्पीकर में आजान अदा करने पर सरायतरीन जामा मस्जिद के इमाम के खिलाफ केस दर्ज किया था. 

पुलिस ने ये बताया 

इस मामले पर पुलिस ने बताया, रविवार को बताया कि शनिवार को चंदौसी नगर के पंजाबीयान मोहल्ले की एक मस्जिद में मानक से अधिक ऊंची आवाज में लाउड स्पीकर से अजान दिए जाने की शिकायत मिली थी. मस्जिद के इमाम हाफिज शकील शम्सी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और ध्वनि प्रदूषण (विनियमन व नियंत्रण) नियम की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
 

    follow whatsapp