चचेरे भाई की शादी वाले दिन झांसी की 22 साल की उजाला के साथ हो गया दर्दनाक कांड, हर कोई सकते में

UP News: उत्तर प्रदेश के झांसी में 22 साल की छात्रा उजाला के साथ जो हुआ, उसने हर किसी को सन्न करके रख दिया. उजाला के भाई की शादी थी. मगर इसी दिन उसे दर्दनाक मौत मिली.

UP News

प्रमोद कुमार गौतम

01 Dec 2025 (अपडेटेड: 01 Dec 2025, 06:15 PM)

follow google news

UP News: झांसी की उजाला के चचेरे भाई की मध्य प्रदेश में शादी थी. पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था. शादी के लिए सभी लोग मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो रहे थे. तभी उजाला के साथ एक ऐसा कांड हुआ, जिसने पूरे परिवार को हिला कर रख दिया और कोहराम मचा दिया.

यह भी पढ़ें...

अपने चचेरे भाई की शादी वाले दिन ही उजाला की दर्दनाक मौत हो गई. उसकी मौत ने पूरे परिवार को हिला दिया और शादी की खुशियां गम में बदल गईं. जिस तरह से उजाला की मौत हुई है, उसने सभी को सकते में डाल दिया है. अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

उजाला के साथ क्या हुआ?

उजाला वशंकार की उम्र 22 साल थी. वह झांसी के चिरगांव क्षेत्र स्थित नंदसिया गांव की रहने वाली थी. उसके पिता सुरेंद्र के मुताबिक, उजाला पढ़ने में काफी तेज थी. कक्षा 1 से लेकर बीए फाइनल तक वह अच्छे नंबर से पास हुई थी और उसका सपना आगे जाकर अधिकारी बनने का था.

ये भी पढ़ें: अलीगढ़ के BJP और BSP नेता पहुंच गए दावत-ए-वलीमा में, तभी भाजपाइयों को दिख गया 'बीफ काउंटर', फिर मचा जमकर बवाल

रविवार के दिन उसके चचेरे भाई की शादी मध्य प्रदेश के भांडेर में थी. इसमें पूरे परिवार को शामिल होना था. शादी के लिए उजाला ने किराए पर लहंगा बुक किया था. रविवार के दिन वह अपने चचेरे भाई के साथ स्कूटी से लहंगे वाले के यहां जा रही थी. इसी दौरान उसके साथ दर्दनाक हादसा हो गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, चिरगांव थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि उजाला के सिर पर गंभीर चोट आईं तो वहीं उसका भाई अनुज घायल हो गया. आस-पास के लोग फौरन दोनों को लेकर सीएचसी पहुंचे. मगर वहां जाते ही डॉक्टरों ने उजाला को मृत घोषित कर दिया.

परिवार में मचा कोहराम

जैसे ही परिवार को बेटी की मौत की जानकारी मिली, पूरे परिवार में कोहराम मच गया. उजाला के पिता समेत सभी परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया. जो बेटी अपने भाई की शादी के लिए लहंगा लेने जा रही थी, उसका शव घर वापस आया.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर चिरगांव थाना पुलिस ने बताया, हादसे में युवती की मौत हो गई है. इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया था. घायल युवक का इलाज चल रहा है. युवती के शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है.

    follow whatsapp