Mahoba News: क्या आपने कभी सुना है कि किसी इंसान को बार-बार सांप काटे और वह हर बार मौत को मात दे दे? महोबा जिले के पंचमपुरा गांव से एक ऐसा ही रहस्यमय मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है. गांव की 20 साल की रोशनी को बीते चार साल में 13 बार एक करिया सांप ने डंसा, लेकिन हैरानी की बात यह है कि हर बार वह बच गई. यह घटना गांववालों और डॉक्टरों के लिए एक पहेली बन गई है.
ADVERTISEMENT
महोबा के चरखारी तहसील के पंचमपुरा गांव में दलपत की बेटी रोशनी का जीवन रहस्य बन गया है. हालिया जब दलपत खेत में अनाज काट रहे थे, तब रोशनी घर में बच्चों के साथ बैठी थी. तभी अचानक, बिस्तर में छिपे करिया सांप ने उसे फिर डंस लिया. शोर सुनकर घरवाले दौड़े और उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मां धनकुंवर ने बताया कि 'चार साल में 13 बार सांप ने मेरी बेटी को काटा, लेकिन हर बार वह बच गई. हमने मंदिरों में चांदी और सोने के नाग चढ़ाए, लेकिन यह करिया सांप फिर भी पीछा नहीं छोड़ता.' परिजनों का कहना है कि सांप सिर्फ रोशनी को ही निशाना बनाता है. रोशनी की मां धनकुंवर का मानना है कि यह कोई तंत्र-मंत्र का असर हो सकता है, क्योंकि सांप कभी भी परिवार के अन्य सदस्यों को नहीं काटता.
ADVERTISEMENT
