UP News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दाढ़ी और बाल बनाते समय नई ने एक 65 साल के बुजुर्ग के साथ कांड कर डाला. दरअसल 65 साल के बुजुर्ग रामसागर आदिल नाई की दुकान पर दाढ़ी और बाल बनवाने गए थे. मगर इस दौरान आदिल के उस्तरे से बुजुर्ग का गला कट गया.
ADVERTISEMENT
गला कटते ही बुजुर्ग गंभीर घायल हो गया और वह वही गिर पड़े. ये देख आदिल मौके से फरार हो गया. मामला 2 समुदायों से जुड़ा था, ऐसे में घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव हो गया. मामले की सूचना से हड़कंप मच गया और मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. बता दें कि बुजुर्ग की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है.
आदिल दाढ़ी और बाल बनाते समय कर बैठा कांड
ये पूरा मामला कुर्सी कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर मजरे अनवारी गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले रामसागर बुधवार दोपहर बाद अनवारी स्थित पाड़री रोड पर आदिल नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवा रहे थे. तभी उस्तरे के ब्लेड से उनका गला कट गया. कटे गले से खून बहने लगा और वह मौके पर ही गिर पड़े. ये देख आदिल मौके से फरार हो गया. मामला दो समुदाय के लोगो से जुड़ा होने के चलते इस घटना के बाद चौराहे पर तनाव और अफरातफरी फैल गई.
घटना को लेकर क्षेत्र में गुस्सा
बता दें कि इस घटना को लेकर क्षेत्र में गुस्सा है. लोगों का कहना है कि आदिल ने ये जानकर किया है. फिलहाल पीड़ित की हालत गंभीर है और उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल बुजुर्ग का इलाज जारी है. दूसरी तरफ पीड़ित रामसागर का कहना है कि नाई से गलती हो सकती है. गलती से उस्तरा चल सकता है.
एएसपी ने ये कहा
इस पूरे मामले को लेकर (एएसपी बाराबंकी) अखिलेश नारायण सिंह ने कहा, आदिल नामक व्यक्ति नाई की दुकान चलाता था. रामसागर वहां शेविंग करवाने आए थे. यहां शेविंग करवाने के दौरान आदिल से बुजुर्ग का गला कट गया. इस संबंध में केस दर्ज किया गया है. जल्द ही आदिल को अरेस्ट कर लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
