Baghpat Double Murder Case: उत्तर प्रदेश के बागपत में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने ही अपनी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी. दोनों के शव घर के कमरे में पड़े मिले. लड़की के पिता ने दोनों को अपने हाथों से ही दर्दनाक मौत दे डाली.
ADVERTISEMENT
दरअसल 19 साल का बलराम अपनी प्रेमिका दृष्टि के घर उससे मिलने आया था. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. बताया जा रहा है कि तभी दृष्टि के पिता घर आ गए और उन्होंने अपनी बेटी दृष्टि को बलराम के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. ये देख युवती के पिता आग बबूला हो गए और उन्होंने अपनी बेटी और उसके प्रेमी, दोनों की हत्या कर दी.
क्या है पूरा मामला?
दअसल ये मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के जोनमाना गांव से सामने आया है. यहां रहने वाली छात्रा दृष्टि का बलराम के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. मगर परिवार को इसकी जानकारी नहीं थी. बताया जा रहा है कि बीती रात बलराम अपनी प्रेमिका दृष्टि से मिलने उसके घर आ गया.
इसी दौरान दृष्टि के पिता ने बलराम को अपनी बेटी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. अपनी बेटी को प्रेमी के साथ देखकर युवती का पिता पुष्पेंद्र भड़क गया और उसने अपना आपा खो दिया.
बताया जा रहा है कि पुष्पेंद्र ने पहले अपनी बेटी को पकड़ा और फिर उसके प्रेमी बलराम को पकड़ा. फिर उसने दोनों का एक साथ गला घोंट दिया और दोनों को अपने हाथों से दर्दनाक मौत दे डाली. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. दोनों के शव कमरे में ही पड़े मिले.
पुलिस ने आरोपी पिता पुष्पेंद्र को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ जारी है. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है. ये घटना फिलहाल चर्चाओं में बनी हुई है.
ADVERTISEMENT
