कोमल के संग कोर्ट मैरिज के बाद भी नहीं मिला प्यार…बाराबंकी के सुधीर की लव स्टोरी का हुआ दुखद अंत

UP News: यूपी के बाराबंकी में एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां सुधीर नाम के युवक ने पेड़ से लटककर अपनी जान दी है. मरने से पहले उसने आखिरी नोट भी फेसबुक पर लिखा है.

Barabanki, Barabanki News, Barabanki Police, Barabanki Love Story, Barabanki Crime News, Barabanki viral news, love story

UP News: यूपी के बाराबंकी में एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां सुधीर नाम के युवक ने पेड़ से लटककर अपनी जान दी है. मरने से पहले उसने आखिरी नोट भी फेसबुक पर लिखा है. दरअसल सुधीर कोर्ट मैरिज के बाद भी अपना प्यार नहीं पा सका. आखिर में उसने अपनी जान ही दे दी.

यह भी पढ़ें...

दरअसल सुधीर और कोमल बीते चार सालों से एक-दूसरे से प्यार करते थे. दोनों ने कोर्ट मैरिज भी की थी और सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाई थीं. लेकिन कोमल के परिवारवालों को यह रिश्ता स्वीकार नहीं था. कोमल का परिवार उनकी प्रेम कहानी में बाधा बन रहा था, जिससे सुधीर मानसिक रूप से परेशान हो गया था.

अधूरी रह गई कहानी 

जान देने से पहले सुधीर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर "हमारी अधूरी कहानी" लिखकर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उसने कोमल के साथ तस्वीरें और उनकी कोर्ट मैरिज का प्रमाण पत्र भी साझा किया. माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के बाद उसने गांव के बाहर एक आम के पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी. 

पत्नी का परिवार कर रहा था परेशान

सुधीर ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, वह करीब चार साल से कोमल के साथ रिलेशनशिप में था और करीब छह महीने पहले उसने कोर्ट मैरिज की थी. उसने आरोप लगाया कि कोमल का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था और उसे परेशान कर रहा था.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर बदोसराय थाने की प्रभारी संतोष कुमार ने बताया, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. सुधीर के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है. मामले की जांच की जा रही है.

    follow whatsapp