देवरिया: बजरंगबली ने ही कहा था मूर्ति बनवाने को? बनवा दी 52 फीट ऊंची विशालकाय प्रतिमा

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बजरंगबली की एक अद्भुत और आकर्षक प्रतिमा की स्थापना की गई है जिसकी ऊंचाई करीब 52 फीट…

राम प्रताप सिंह

• 06:31 AM • 31 Oct 2022

follow google news

Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बजरंगबली की एक अद्भुत और आकर्षक प्रतिमा की स्थापना की गई है जिसकी ऊंचाई करीब 52 फीट है. मिली जानकारी के अनुसार हनुमान जी की इस प्रतिमा को मुंबई के कलाकारों ने बनाया है. इस विशाल प्रतिमा को तैयार करने में करीब एक साल का समय लगा है.

यह भी पढ़ें...

बजरंगबली ने खुद दिलवाया था ध्यान

देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील के ग्राम रनिहवां के रहने वाले संजय तिवारी द्वारा यह मूर्ति बनवाई गई है. उन्होंने बताया कि, खुद बजरंगबली ने ही उन्हें इस मूर्ति को स्थापित करने का ध्यान सालों पहले दिलवाया था. तभी से उनके मन में यहां एक बड़ी सी प्रतिमा स्थापित करवाने की इच्छा थी. उन्होंने आगे बताया कि गांव में ही उनकी अपनी जमीन थी जहां उनके पिता सुरेश तिवारी द्वारा एक पुराना मंदिर बनवाया गया था और इसी परिसर में काफी जगह बची हुई थी. तभी यह फैसला लिया गया कि यहां मूर्ति की स्थापना की जाएगी.

क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

52 फीट विशालकाय हनुमान जी की मूर्ति क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. आस-पास के गांवों और क्षेत्रों से भी लोग इस प्रतिमा के दर्शन करने आ रहे हैं. प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत पूजा अर्चना के साथ की गई है. हनुमान जी की विशाल प्रतिमा के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह है.

    follow whatsapp