गाजियाबाद में लव और मूत्र के बाद आया थूक जिहाद का मामला, सोहेल ने रोटी बनाते समय किया ये गंदा काम 

गाजियाबाद के मोदीनगर में होटल कारीगर द्वारा रोटी पर थूक लगाने का वीडियो वायरल. पुलिस ने होटल मालिक को हिरासत में लिया, मुख्य आरोपी फरार.

Ghaziabad News

मयंक गौड़

• 01:52 PM • 12 Dec 2024

follow google news

Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में एक बार फिर से "थूक जिहाद" का मामला सामने आया है, जिसने लोगों के बीच गुस्सा भड़का दिया है. एक होटल में काम करने वाले कारीगर सोहेल का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह रोटी बनाते समय कथित तौर पर उस पर थूक लगाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है और होटल मालिक को हिरासत में ले लिया है. 

यह भी पढ़ें...

कैसे हुआ मामला उजागर?

 

घटना की शुरुआत तब हुई जब प्रकाश नामक व्यक्ति अपने दोस्त के साथ मोदीनगर स्थित एक होटल में खाना खाने गए. रोटी खाने के दौरान उनके दोस्त ने गौर किया कि होटल का कारीगर रोटी बनाते समय उस पर थूक लगा रहा है. इस बात को साबित करने के लिए उन्होंने कारीगर का वीडियो बना लिया. इसके बाद जब उन्होंने होटल मालिक से इस हरकत की शिकायत की, तो होटल मालिक ने न केवल झगड़ा किया बल्कि उन्हें धमकाया भी. 

पुलिस में शिकायत और कार्रवाई

प्रकाश सिंह ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कोतवाली मोदीनगर में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए होटल मालिक अनुज को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में पता चला कि अनुज ने कुछ दिन पहले ही बागपत निवासी सोहेल नामक व्यक्ति को कारीगर के रूप में काम पर रखा था. घटना के बाद से सोहेल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है. 

पुलिस ने ये कहा

 

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है. होटल मालिक अनुज को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है और मुख्य आरोपी सोहेल की तलाश के लिए कई टीमों को तैनात किया गया है. इस घटना ने स्थानीय लोगों के बीच भारी आक्रोश पैदा कर दिया है. 

 

 

अलग-अलग जिहाद के मामले

गौरतलब है कि गाजियाबाद में पहले भी थूक जिहाद, मूत्र जिहाद और लव जिहाद जैसे कई मामले सामने आ चुके हैं. पुलिस कार्रवाई के बावजूद ऐसी घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. 


 

    follow whatsapp