अपनी महिला दोस्त के यहां आ गई शादीशुदा युवती, दोनों घंटों कमरे में बंद रहे और…बाराबंकी से आया सनसनीखेज मामला

UP News: माना जा रहा है कि शादी से पहले ही दोनों युवतियों के बीच संबंधे थे. दोनों युवतियों ने कमरे से बाहर आकर परिजनों से जो कहा है, उसे सुन परिजनों में हड़कंप मच गया है.

Barabanki news (प्रतीकात्मक फोटो)

यूपी तक

• 04:42 PM • 26 Aug 2025

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवती की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी. मगर अब उसने अपने पति को छोड़ दिया है. शादीशुदा युवती अब अपनी महिला मित्र के यहां रहने आ गई है. शादीशुदा युवती का कहना है कि अब वह अपनी पूरी जिंदगी अपनी महिला मित्र के साथ बिताएंगी. माना जा रहा है कि दोनों युवतियों के पहले से ही संबंध हैं. फिलहाल इस मामले ने सभी को चौंका दिया है. पुलिस को मामले के बीच में आना पड़ा है.

यह भी पढ़ें...

महिला मित्र को कमरे में ले गई और कमरा बंद कर लिया

ये पूरा मामला बाराबंकी के हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाले एक युवक की शादी 17 मई 2025 को हुई थी. अभी शादी को 3-4 महीने हुई भी नहीं थे कि अब शादीशुदा युवती अपनी महिला प्रेमिका के पास आ गई है.
बताया जा रहा है कि 24 अगस्त को जब पति मजदूरी पर गया और परिवार खेतों में था, तभी विवाहिता अपनी महिला मित्र के घर आ गई. दोनों कमरे में चले गए और इसके बाद दोनों घंटों कमरे में रहे. अंदर से गेट बंद कर लिया.

पूरे दिन दोनों कमरे में रहे बंद

जब सुबह से लेकर शाम तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला और दोनों में से कोई भी रूम से बाहर नहीं आया तो परिजनों को कुछ अनहोनी का शक हुआ. पहले परिजनों ने गेट खटखटाया. मगर अंदर से कोई नहीं आया. फिर ग्रामीण भी आ गए. सभी ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की. इसी बीच कमरे के अंदर मौजूद विवाहिता को भनक लग गई कि गेट टूटने वाला है. तभी उसने गेट खोल दिया.

महिला मित्र खुद सामने आई और कर दिया खुलासा

दरवाजा खुलते ही विवाहिता सभी के सामने आ गई. इस दौरान उसने जो कहा, उसने सभी को चौंका दिया. शादीशुदा युवती ने साफ कहा कि हम दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं. मेरी भी शादी हो चुकी है, लेकिन अब मैं अपनी साथी को लेने आई हूं.

ये सुन उसकी महिला मित्र ने भी उसका साथ दिया. उसने भी कह दिया कि वह भी अब अपनी पूरी जिंदगी अपनी महिला मित्र के साथ रहना चाहती है.

मौके पर पहुंची पुलिस

इस खुलासे के बाद गांव में भारी भीड़ जुट गई. मामला बढ़ता देख किसी ने डायल-112 और थाने को फोन कर दिया. मौके पर पुलिस भी पहुंची. मामले को सुलझाने की कोशिश की गई. मगर कोई हल नहीं निकला. अब पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.

    follow whatsapp