UP News: दिल्ली में पढ़ी और बड़ी हुई आयत उर्फ तैयबा की उम्र सिर्फ 22 साल थी. मगर इस उम्र में वह एक युवक के प्यार में पड़ चुकी थी. वह मुहब्बत में इस कदर डूब चुकी थी कि वह उसपर खुद से भी ज्यादा भरोसा करने लगी. उसे नहीं पता था कि एक दिन उसका ये ही प्यार उसकी जान ले लेगा और उसे दर्दनाक मौत देगा. बता दें कि तैयबा का शव उत्तर प्रदेश के बागपत के घने जंगलों में बरामद किया गया है. इसके बाद तैयबा की जो कहानी सामने आई है, उसने सभी को हिला कर रख दिया है.
ADVERTISEMENT
दिल्ली की तैयबा के साथ क्या-क्या हुआ?
दिल्ली में तैयबा फैसल चौधरी नाम के युवक से मिलती है. 28 साल के फैसल से तैयबा की अच्छी दोस्ती हो जाती है. ये दोस्ती आगे जाकर प्यार में भी बदल जाती है. तैयबा अपना दिल फैसल को दे देती है और ये करके तैयबा अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती भी कर बैठती है.
दरअसल फैसल पहले से ही शादीशुदा था और उसका निकाह हो चुका था. मगर ये बात उसने प्रेमिका तैयबा को नहीं बताई थी. इस दौरान वह तैयबा के साथ रिश्ते में भी आ जाता है. फैसल के प्रेम में डूबी तैयबा उससे निकाह करने के लिए कहती है. इसके बाद फैसल और तैयबा लव मैरिज भी कर लेते हैं. मगर ये बात तैयबा को कभी पता ही नहीं चलती की जिस फैसल से उसने लव मैरिज की है, वह पहले से ही शादीशुदा है और वह उसे धोखा दे रहा है.
फिर कर दिया कांड
लव मैरिज के बाद तैयबा ने फैजल से कहा कि वह उसे अपने परिजनों से मिलवाएं. शुरू में फैसल उसकी ये बात टालता रहा. मगर तैयबा धीरे-धीरे ससुराल वालों से मिलने की जिद करने लगी. दूसरी तरफ फैसल नहीं चाहता था कि तैयबा उसके परिवार से मिले. उसे डर था कि उसके दूसरे निकाह की बात उसकी पहली पत्नी को ना पता चल जाए. वह इस बात से भी डरता था कि अगर उसके पहले से ही शादीशुदा होने की बात तैयबा को पता चल गई तो उसका क्या रिएक्शन होगा.
इसी को लेकर फैजल के दिमाग में खौफनाक आइडिया आया और उसने तैयबा को ही मारने की साजिश रच डाली. घटना वाले दिन वह तैयबा को क्लब में ले गया. इसके बाद उसे सिनेमा दिखाया और फिर खाना भी खिलवाया. इसके बाद फैजल तैयबा को घुमाने के बहाने बागपत की तरफ ले आया. यहां उसने सुनसान इलाके में तैयबा की गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी लाश को जंगल की झाड़ियों में फेंक दिया.
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने फैजल की निशानदेही पर ही तैयबा उर्फ आयत का शव बरामद किया है और आरोपी फैजल को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT









