मेरठ में महिला वकील के साथ हुआ गंदा काम तो उसने उठाया ये कदम

उस्मान चौधरी

• 05:40 PM • 11 Feb 2025

मेरठ में एसएसपी कार्यालय के बाहर सोमवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब दिल्ली निवासी महिला वकील ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.

follow google news
Meerut News

1/8

|

मेरठ में एसएसपी कार्यालय के बाहर सोमवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब दिल्ली निवासी महिला वकील ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. वह जोर-जोर से चिल्लाने और गुस्से में अपना काला कोट उतारने की कोशिश करने लगी. इस दौरान महिला वकील ने आरोप लगाया कि पुलिस उसकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं कर रही है और आरोपी को बचाने में लगी हुई है.
 

Meerut News

2/8

|

पीड़िता के अनुसार, डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात सरधना के खेड़ा निवासी शुभम सोम से हुई थी. शुभम ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसे कई दिनों तक अपने घर में रखा. बाद में आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया.
 

Meerut News

3/8

|

महिला वकील ने बताया कि आरोपी ने न केवल शारीरिक शोषण किया बल्कि दो बार उसका जबरन गर्भपात भी कराया. उसने टीपी नगर थाने में दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की.
 

Meerut News

4/8

|

न्याय न मिलने से परेशान महिला अधिवक्ता ने SSP कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने की धमकी दी. उसने कहा कि अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह अपनी जान दे देगी. इस पर मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मी ने उसे शांत कराने की कोशिश की.
 

Meerut News

5/8

|

महिला अधिवक्ता ने टीपी नगर थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने दावा किया कि पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है और उसे गिरफ्तार नहीं कर रही.
 

Meerut News

6/8

|

महिला अधिवक्ता एक सुसाइड नोट लेकर SSP कार्यालय पहुंची थी, जिसमें उसने अपनी आपबीती लिखी थी. हंगामे के दौरान, उसने पुलिस पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए और कहा कि उसे बार-बार इंसाफ के लिए भटकना पड़ रहा है.
 

Meerut News

7/8

|

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला को जोर-जोर से चिल्लाते और न्याय की गुहार लगाते हुए देखा जा सकता है. यह मामला चर्चा का विषय बन गया है और लोग पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं.
 

Meerut News

8/8

|

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला गंभीर है और इस पर जांच की जा रही है. SSP मेरठ ने भरोसा दिलाया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

follow whatsapp