देवरिया में झगड़े के बीच साला उखाड़ ले गया जीजा के बाल, गंजे सिर को दिखाते हुए युवक ने बताया अपना दर्द

राम प्रताप सिंह

• 04:55 PM • 31 Jul 2025

उत्तर प्रदेश के देवरिया में महिला थाने के सामने एक ग्राम प्रधान को पीटने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. बता दें कि मारपीट के दौरान ग्राम प्रधान की बिग (सिर पर लगाए गए कृत्रिम बाल) भी उखाड़ लिए गए थे. इस मामले में पीड़ित ग्राम प्रधान का रिएक्शन सामने आया है.

follow google news
deoria News

1/7

|

उत्तर प्रदेश के देवरिया में महिला थाने के सामने एक ग्राम प्रधान को पीटने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है. बता दें कि मारपीट के दौरान ग्राम प्रधान की बिग (सिर पर लगाए गए कृत्रिम बाल) भी उखाड़ लिए गए थे. इस मामले में पीड़ित ग्राम प्रधान का रिएक्शन सामने आया है. 
 

deoria News

2/7

|

बता दें कि ये पूरा मामला थाना भलुअनी के ग्राम बहोर से सामने आया है. यहां रहने वाले सूरज सोनकर का उसकी पत्नी से कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था. विवाद के बाद पत्नी अपने मायके देवरिया शहर चली गई थी. महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में उत्पीड़न की शिकायत की थी.
 

deoria News

3/7

|

मंगलवार को दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया था. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह भी करवा दी थी. इसके बाद पत्नी ससुराल जाने के लिए राजी भी हो गई थी. जैसे ही दोनों पक्ष थाने के बाहर निकले, तभी पति ने कड़क आवाज में पत्नी से कुछ कह दिया. ये देख महिला के साथ आए उसके परिजन भड़क गए. 
 

deoria News

4/7

|

दोनों पक्षों में फिर विवाद हो गया. विवाद के दौरान मारपीट भी होने लगी. लड़की पक्ष के लोग देवरिया से ही थे. ऐसे में उनकी तरफ से भारी संख्या में लोग आ गए. लड़के की तरफ से उसका छोटा भाई और ग्राम प्रधान संदीप सोनकर ही था. ऐसे में सभी ने संदीप सोनकर को ही पकड़ लिया.
 

deoria News

5/7

|

लड़की पक्ष के लोगों ने संदीप की पीट दिया. उसने सिर पर जो बिग पहन रखी थी, वह भी उतार दी. मारपीट के बाद सभी भाग निकले. इस दौरान संदीप घायल भी हो गया. 
 

Deoria News

6/7

|

पीड़ित  ग्राम प्रधान संदीप का कहना है कि 'झगड़े के दौरान में बड़े भाई के ससुराल वालों ने मेरे बाल में लगे विग को नोंच लिया है जो उसने कुछ समय पहले ही लगवाया था. अब उसने 
 

Deoria News

7/7

|

पीड़ित ग्राम प्रधान संदीप सोनकर द्वारा सदर कोतवाली में भाई के ससुराल वालों के विरुद्ध तहरीर दी गयी जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने तीन के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है.

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp