30 सितंबर को PM मोदी करेंगे नमो भारत और मेरठ मेट्रो का उद्घाटन... 23 KM लंबे Metro कॉरिडोर में ये 13 स्टेशन शामिल

नवरात्र में मेरठ को मिलेगा बड़ा तोहफा! नमो भारत ट्रेन और मेरठ मेट्रो का जल्द उद्घाटन संभव है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी इस परियोजना का शुभारंभ करने के लिए मेरठ आ सकते हैं, जिससे दिल्ली और मेरठ के बीच का सफर सिर्फ 1 घंटे में पूरा होगा।

Namo Bharat Train

उस्मान चौधरी

19 Sep 2025 (अपडेटेड: 19 Sep 2025, 07:06 PM)

follow google news

दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल यानि नमो भारत ट्रेन का काम लगभग पूरा हो चुका है. संभावना है कि रैपिड रेल के आखिरी चरण और मेरठ मेट्रो के उद्घाटन को लेकर नवरात्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ दौरा हो सकता है. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी 30 सितंबर को मेरठ आ सकते हैं और उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. हालांकि अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है, ना ही कोई आधिकारिक तौर पर घोषणा हुई है. चर्चा यही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के सराय काले खां से नमो भारत हाई स्पीड ट्रेन में बैठकर मेरठ आकर उद्घाटन करेंगे या मेरठ में उद्घाटन कर नमो भारत से दिल्ली जाएंगे. संभावित कार्यक्रम को देखते हुए एनसीआरटीसी ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. 

यह भी पढ़ें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए मेरठ प्रशासन भी लगातार उच्चस्तरीय बैठक कर तैयारी करने में जुट गया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर पर नमो भारत हाई स्पीड ट्रेन और मेरठ मेट्रो का उद्घाटन कभी भी हो सकता है. फिलहाल अभी नमो भारत ट्रेन का संचालन दिल्ली से मेरठ साउथ तक किया जा रहा है और अब इसका संचालन मोदीपुरम तक होना है. साथ ही मेरठ मेट्रो का भी संचालन होना है. मेरठ मेट्रो का संचालन नमो भारत ट्रेन के ट्रैक पर ही किया जाएगा.

 

 

मेरठ मेट्रो कॉरिडोर 23 किलोमीटर लंबा है, जिसमें कुल 13 स्टेशन बनाए गए हैं. इनमें मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, वैशाली, बेगमपुर, एमईएस कॉलोनी, डोरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो शामिल हैं. इसमें मेरठ सेंट्रल, वैशाली और बेगम पुल भूमिगत स्टेशन हैं. जबकि नमो भारत और मेट्रो के जो कॉमन स्टेशन है उनके नाम मेरठ साउथ, शताब्दी नगर, बेगमपुर और मोदीपुरम है. 

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो भारत रेल में सवार होकर मेरठ पहुंचेंगे और यहां मोदीपुरम तक सफर करेंगे वापसी के दौरान वो शताब्दी नगर में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. 

बात नमो भारत ट्रेन की करें तो यह सराय काले खां दिल्ली से लेकर मोदीपुरम मेरठ तक 82 किलोमीटर लंबे रेलखंड पर इसका संचालन शुरू होने जा रहा है. एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स का कहना है कि सभी कार्य पूरे कर लिया गया है. 

मेरठ वासियों के लिए यह परियोजना किसी सपने से काम नहीं है. दिल्ली और मेरठ के बीच रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं. वहीं अब इन यात्रियों को सुविधाजनक सफर और कम टाइम में सफर पूरा करने को मिलेगा. बताया जा रहा है कि मेरठ से दिल्ली मात्र लगभग 1 घंटे में पहुंचा जा सकता है. वहीं, मेट्रो की बात करें तो यह शुरू होने के बाद मेरठ में यातायात का दबाव कम होगा और लोगों को तेज, सुरक्षित व आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी.

    follow whatsapp