शादाब जकाती संग वीडियो बनाने वाली इरम का शौहर रो रहा है! इनकी 7 अनदेखी तस्वीरें देखिए

उस्मान चौधरी

• 12:38 PM • 02 Jan 2026

मेरठ के मशहूर इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती की को-स्टार इरम के पति ने थाने में हंगामा किया है. पति का आरोप है कि शादाब के साथ वीडियो बनाने के चक्कर में पत्नी दे रही तलाक की धमकी और जान से मारने की साजिश.

follow google news
1

1/7

|

'10 वाला बिस्कुट कितने का है जी' से चर्चा में आए मेरठ के इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती इस बार अपनी वजह से नहीं बल्कि एक महिला के कारण चर्चा में आ गए हैं. 
 

2

2/7

|

शादाब जकाती की वीडियो में अक्सर एक महिला नजर आती है. महिला का नाम इरम है. अब इरम के पति खुर्शीद उर्फ सोनू ने गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में जमकर हंगामा किया है. 
 

3

3/7

|

खुर्शीद का आरोप है कि उसकी पत्नी इरम यूट्यूबर शादाब के साथ वीडियो बनाने के लिए कई-कई दिनों तक घर से बाहर रहती है. 
 

4

4/7

|

खुर्शीद ने रोते हुए कहा कि 'मेरी पत्नी शादाब के कहने पर मुझे जान से मारने की साजिश रच रही है. वह तीन-चार दिन के लिए देहरादून चली जाती है और मना करने पर मुझे गालियां और तलाक की धमकी देती है. मैं हार्ट का मरीज हूं, मुझे और मेरे बच्चों को बचा लीजिए.' खुर्शीद ने पत्नी के चरित्र पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं.
 

5

5/7

|

विवाद बढ़ता देख खुर्शीद की पत्नी इरम ने भी अपना पक्ष रखते हुए एक वीडियो जारी किया है. इरम ने पति के सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि खुर्शीद उसके साथ मारपीट करता है और पैसों की मांग करता है. 
 

6

6/7

|

इरम ने कहा कि 'मैं अपने चार बच्चों का पेट पालने के लिए शादाब के साथ काम करती हूं. शादाब निर्दोष है और वह कोई जबरदस्ती नहीं करता. मैं अपनी मर्जी से काम पर जाती हूं. इरम ने यह भी दावा किया कि वह अब खुर्शीद से अलग होना चाहती है और तलाक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.'
 

7

7/7

|

इंचौली थाना प्रभारी के अनुसार पुलिस ने महिला और उसके पति दोनों के बयान दर्ज कर लिए हैं. मामला पति-पत्नी के आपसी विवाद और पेशेवर काम से जुड़ा हुआ लग रहा है. फिलहाल पुलिस वीडियो और आरोपों की सत्यता की जांच कर रही है जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
 

रिलेटेड फोटो गैलरी
follow whatsapp