उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में तेज बारिश के कारण जल भराव की समस्या देखने को मिल रही है. ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति कार में गले तक पानी में फंसा हुआ नजर आ रहा है. तभी वहां मौजूद एक ट्रैफिक पुलिस हेड कॉन्स्टेबल ने पानी क अंदर जाकर उन्हें सुरक्षित निकालते नजर आए. ट्रैफिक पुलिस हेड कॉन्स्टेबल का नाम कुलदीप मलिक है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही ना सिर्फ लोग बल्कि खुद मथुरा पुलिस भी उनकी तारीफ कर रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मथुरा पुलिस ने की तारीफ
मथुरा पुलिस ने पानी में फंसे व्यक्ति के रेस्क्यू के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया 'गले तक पानी, पर हिम्मत अडिग...मथुरा शहर के अंडरपास के पास @mathurapolice के मुख्य आरक्षी (यातायात) कुलदीप मलिक ने सूझबूझ और साहस दिखाते हुए बड़ी दुर्घटना को टालते हुए सुरक्षित बचाव किया. उनका साहस और सूझबूझ #UPPCares की श्रेष्ठ भावना का प्रतीक है.' बता दें कि ट्रैफिक पुलिस हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप मलिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग उनकी साहस की तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो में क्या दिखा
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपनी कार लिए पानी के बीच फंसा है. ऐसे में वह गाड़ी के विंडो सीट से बाहर मदद की उम्मीद से देखता रहता है. तभी अचानक एक ट्रैफिक पुलिस कुलदीप मलिक उनके पास पहुंचते हैं. फिर गाड़ी में फंसे व्यक्ति का हाथ पकड़कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लाते हैं.
मथुरा का क्या है हाल
मथुरा में हुई तेज बारिश से चारों ओर जल भराव की स्थिति पैदा हो हो चुकी है. वहीं मथुरा के नए बस स्टैंड के निकट स्थित अंडर पास पर जल भराव से पूरा आवागमन प्रभावित हो गया है. मथुरा में जल भराव की यह कोई नई समस्या नहीं है. हर बार यहां जल भराव हो जाने से स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. नगर निगम की लचर व्यवस्था मथुरा के बाशिंदे आज भी जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं.
मथुरा वृंदावन नगर निगम बनने के बाद यहां के लोगों को विकास की उम्मीद जगी थी. लेकिन नगर निगम बनने के बाद यहां की स्थिति और बद से बदतर हो गई है. आलम ऐसा है कि 2 घंटे हुई तेज बारिश से चारों ओर शहर में जल भराव की स्थिति हो जाने से स्थानीय लोग नगर निगम को कोसते नजर आ रहे हैं. जल भराव से जूझ रहे स्थानीय लोगों का कहना है कि मथुरा में जल भराव कोई नई समस्या नहीं है. स्थानीय चिकित्सक चंद्र प्रकाश का कहना है कि 'थोड़ी देर की बारिश से चारों ओर जल भराव हो गया है. उनका कहना है करोड़ रुपए का बजट आने के बाद भी मथुरा में जल भर आपकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें: मुंबई में सेक्स वर्कर के साथ बहुत गलत कर यूपी भाग आया था आगरा का 'नेता', पुलिस ने पकड़ा तो पूरी कहानी खुली
ADVERTISEMENT
