Lucknow Beautician Murder Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई ब्यूटीशियन की मौत की गुत्थी उलझ गई है. मृतका की चचेरी बहन ने बताया था कि 3 युवक (अजय, आदर्श और विकास) ने युवती के साथ रेप की कोशिश की और इस दौरान चाकू के वार से उसकी हत्या कर दी. इसके बाद आरोपियों ने कार दुर्घटना दिखाने की कोशिश की और कार की टक्कर दिखा दी, जिसमें वह और उसकी बहन दब गए.
ADVERTISEMENT
बता दें कि अब इस मामले में नया मोड़ सामने आ गया है. लखनऊ पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था. मगर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चाकू से हत्या की पुष्टि नहीं हुई है. पीएम रिपोर्ट में स्पाइन इंजरी मौत की वजह बताई गई है. ऐसे में अब पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है.
आरोपी विकास को कॉल कर रही थी मृतका
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतका 13 अप्रैल से आरोपी विकास के संपर्क में थी. वह आरोपी विकास से लगातार बात कर रही थी. उस रात भी करीब 12 बजे युवती और विकास के बीच कॉल पर बात हुई थी. फिलहाल लखनऊ पुलिस ने तीनों युवक (विकास, अजय और आदर्श) को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
पूछताछ में तीनों आरोपियों ने कहा है कि मृतक युवती ने ही उन्हें बुलाया था और तेज स्पीड के चलते कार पलट गई थी. अब लखनऊ पुलिस चश्मदीद और मृतका की चचेरी बहन के बयान दर्ज करेगी. पुलिस मामले की लगातार जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: शादी में मेंहदी लगाकर लौट रही थी ब्यूटीशियन के साथ कार में हुआ कुछ ऐसा..सदमे में परिवार!
चचेरी बहन ने क्या बताया था?
मृतका की चचेरी बहन ने बताया था, रात करीब 1 बजे काकोरी के रामदासपुर गांव निवासी सुधांशु ने मृतका को मेहंदी लगाने के लिए फोन किया था. रात 12:30 बजे लाल रंग की कार में तीन लोग (अजय, विकास और आदर्श) मृतका को लेने पहुंचे. मेहंदी लगाने के बाद मृतका और उसकी बहन कार से वापस लौट रही थीं. तभी आरोपियों ने उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान मृतका को चाकू मारे और उसे मार डाला. मगर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अलग ही कहानी सामने आई है.
ADVERTISEMENT









