लखनऊ: RSS कार्यालय को उड़ाने की धमकी देने के आरोपी को तमिलनाडु से पकड़ लाई UP पुलिस

सत्यम मिश्रा

• 11:12 AM • 07 Jun 2022

राजधानी लखनऊ में अलीगंज और उन्नाव के नवाबगंज स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को…

UPTAK
follow google news

राजधानी लखनऊ में अलीगंज और उन्नाव के नवाबगंज स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी को यूपी एटीएस ने तमिलनाडु से हिरासत में लिया है. आपको बता दें कि यूपी एटीएस प्रेस नोट जारी कर बताया है कि पकड़े गए आरोपी का नाम राज मोहम्मद है.

यह भी पढ़ें...

मामले की अधिक जानकारी देते हुए लखनऊ की अपर पुलिस उपायुक्त (उत्तरी) ने बताया,

“5 जून को नीलकंठ मणि नामक शख्स की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इस पूरे मामले में एक वॉट्सऐप ग्रुप में कुछ आरएसएस कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिनमें से एक ऑफिस लखनऊ के अलीगंज स्थित सरस्वती विद्या मंदिर है. इसके बाद यूपी एटीएस और थाना मड़ियांव पुलिस के माध्यम से लोकेशन पता किया गया, जिसमें वॉट्सऐप नंबर का लोकेशन तमिलनाडु में दिखा. अभियुक्त का नाम राज मोहम्मद है. तमिलनाडु पुलिस की मदद से अभियुक्त को पकड़ लिया गया है और उसे लखनऊ लाया जा रहा है.”

प्राची सिंह

क्या है मामला?

बताया जा रहा है कि ‘अल इमाम अंसार रजीउन मेहंदी’ नामक ग्रुप पर आरएसएस के एक कार्यकर्ता वॉट्सऐप इनवाइट लिंक के माध्यम से ग्रुप में जुड़े. वॉट्सऐप ग्रुप इनवाइट लिंक कई ग्रुपों में चल रहा था, जिसके चलते आरएसएस के कार्यकर्ता ने उसको भी खोला और जुड़ गए. जुड़ने के बाद उन्होंने देखा कि आरएसएस कार्यालयों को बम से उड़ाने की चर्चा उस ग्रुप में हो रही है. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

वॉट्सऐप ग्रुप में क्या लिख रहा था?

वॉट्सऐप ग्रुप में तीन अलग-अलग भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, कन्नड़) में आरएसएस कार्यालयों को बम से उड़ाने की बात लिखी थी. बता दें कि ग्रुप में अंग्रेजी भाषा में लिखा गया था- ‘V49 R+J8G Nawabganj uttar pradesh 271304: Your six party office is bombed at 8 pm stop the explosion if u can.’ वहीं हिंदी भाषा में लिखा गया कि था- ‘वी 49R+J8 g नवाबगंज उत्तर प्रदेश 271304: आपके छह पार्टी कार्यालय पर बमबारी की गई! 8 बजे! हो सके तो विस्फोट करना बंद कर दें.’

‘लखनऊ समेत के RSS 6 कार्यालयों को बम से उड़ाने की धमकी’, वॉट्सऐप चैट आई सामने, FIR दर्ज

    follow whatsapp
    Main news