लखनऊ की गोमती नदी पर 54 करोड़ खर्च कर बनने जा रहा है ये स्माइलिंग ब्रिज, जानें इसकी पूरी डिटेल

राजधानी लखनऊ में रिवरफ्रंट को और खूबसूरत बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. गोमती नदी पर 54 करोड़ रुपये की लागत से 180 मीटर लंबा पेडेस्ट्रियन ब्रिज बनने जा रहा है जो दोनों किनारों को जोड़ेगा.

smiling bridge in lucknow

अंकित मिश्रा

25 Nov 2025 (अपडेटेड: 25 Nov 2025, 05:45 PM)

follow google news

राजधानी लखनऊ में रिवरफ्रंट को और खूबसूरत बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. गोमती नदी पर 54 करोड़ रुपये की लागत से 180 मीटर लंबा पेडेस्ट्रियन ब्रिज बनने जा रहा है जो दोनों किनारों को जोड़ेगा. एलडीए ने इसकी डिजाइन भी फाइनल कर दी है और शासन से मंजूरी मिलते ही काम शुरू होगा.

यह भी पढ़ें...

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि अहमदाबाद के अटल ब्रिज की तर्ज पर एडीसीपी ऑफिस के पास यह ब्रिज बनाया जाएगा. डिजाइन को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर कॉम्पटीशन हुआ था जिसमें करीब 25 आर्किटेक्ट्स ने हिस्सा लिया. ज्यूरी ने मुंबई की आरवैम्प स्टूडियो की डिजाइन को चुना है. ब्रिज बनने के बाद रिवरफ्रंट के दाएं किनारे पर आवाजाही बढ़ेगी और वहां बने क्रिकेट स्टेडियम, एम्फीथिएटर, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, वॉटर स्पोर्ट्स जैसी सुविधाएं और एक्टिव होंगी.

यह पुल 180 मीटर लंबा होगा. लेकिन रैम्प और प्लेटफॉर्म जोड़कर इसकी कुल लंबाई 380 मीटर तक रहेगी. 12 मीटर चौड़ाई रखी गई है ताकि लोग आसानी से चहलकदमी कर सकें. ब्रिज को सपोर्ट देने के लिए 13 पियर्स बनेंगे. पुल के तल पर 30 और 40 मीटर के स्पैन प्लेट गर्डर्स होंगे जहां लोग ठहरकर गोमती का नजारा ले सकेंगे.

मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं थीम पर डिजाइन

ब्रिज की डिजाइन लखनऊ की पहचान बन चुके स्माइलिंग थीम पर आधारित होगी. सतह पर स्टाम्प कंक्रीटिंग, जीआरसी पैनल, ग्रेनाइट और एसीपी पैनल का इस्तेमाल होगा. रूफिंग टेन्साइल स्ट्रक्चर से की जाएगी. साथ ही स्ट्रीट लाइट्स, बोलार्ड लाइट्स और फ्लोर लाइट्स पुल को रात में आकर्षक लुक देंगी. वहीं हरियाली के लिए सजावटी पौधे और फूलदार पेड़ लगाए जाएंगे. पूरे निर्माण और सौंदर्यीकरण पर करीब 54 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

    follow whatsapp