Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हाल ही में आदेश दिए हैं कि नवरात्रि के मौके पर मंदिर और देवालय के आस-पास 500 मीटर की परिधि में मीट की दुकान नहीं होनी चाहिए. योगी सरकार ने साफ कहा है कि अगर कोई भी नियम का उल्लंधन करेगा तो उसपर कार्रवाई की जाएगी. इसी को लेकर अब राजधानी लखनऊ का एक मामला खासा चर्चाओं में आ गया है.
ADVERTISEMENT
दरअसल लखनऊ में स्थित एक मंदिर के 500 मीटर के दायरे में मीट की दुकान खुली थी. तभी वहां खुद लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल पहुंच गईं. लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल ने खुद मीट की दुकान को बंद करवाया और दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश भी दिए.
लखनऊ में हुई मीट दुकानदार पर कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक, नवरात्रि के मौके पर मंदिर व देवालय के आसपास 500 मीटर की परिधि में खुली मीट शॉप पर लखनऊ में बड़ी कार्रवाई हो गई. लखनऊ के राजाजीपुरम में बालाजी मंदिर है. इस मंदिर के 500 मीटर के दायरे में मीट की दुकान खुली थी. तभी वहां लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल पहुंच गईं.
लखनऊ मेयर ने एक्शन लेते हुए दुकान फौरन बंद करवा दी. इसी के साथ उन्होंने जोनल अधिकारी को सख्त कार्रवाई के आदेश भी दे दिए. बता दें कि अब लखनऊ नगर निगम की टीम ने मीट दुकान को बंद कर दिया है और उसपर जुर्माना भी लगाया गया है. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
अवैध बूचड़खानों और मंदिरों के पास मांस बिक्री को लेकर सख्ती
बता दें कि योगी सरकार अवैध बूचड़खानों और मंदिरों के पास मांस बिक्री को लेकर काफी सख्त हो गई हैं. हाल ही में योगी सरकार ने साल 2014 और साल 2017 में जारी आदेशों का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि अवैध बूचड़खानों और धार्मिक स्थलों के पास मांस बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित की जाएगी. इस फैसले को प्रभावी बनाने के लिए योगी सरकार ने हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षा में जिला स्तरीय कमेटी बनाने का आदेश दिया है. इसी के साथ योगी सरकार ने ये भी आदेश दिया है कि पूरे प्रदेश में 6 अप्रैल यानी राम नवमी के दिन मांग बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगी.
ADVERTISEMENT
