शादी में मेंहदी लगाकर लौट रही थी ब्यूटीशियन छाया के साथ कार में हुआ कुछ ऐसा..सदमे में परिवार!

लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शादी फंक्शन में मेहंदी लगाने के लिए बुलाई गई ब्यूटीशियन छाया की दुष्कर्म के प्रयास के दौरान हत्या कर दी गई.

lucknow news

संतोष शर्मा

19 Apr 2025 (अपडेटेड: 20 Apr 2025, 01:12 PM)

follow google news

लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शादी फंक्शन में मेहंदी लगाने के लिए बुलाई गई ब्यूटीशियन की दुष्कर्म के प्रयास के दौरान हत्या कर दी गई. विरोध करने पर आरोपियों ने चलती कार में चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली और उसकी बहन को भी घायल कर दिया.

यह भी पढ़ें...

 

बीती रात करीब 1 बजे काकोरी के रामदासपुर गांव निवासी सुधांशु ने ब्यूटीशियन को मेहंदी लगाने के लिए फोन किया था. रात 12:30 बजे लाल रंग की कार में तीन लोग (अजय, विकास और आदर्श) युवती को लेने पहुंचे. मेहंदी लगाने के बाद युवती और उसकी बहन कार से वापस लौट रही थीं. तभी आरोपियों ने उनके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.

 

 
युवती ने इसका विरोध किया तो क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए आरोपियों ने उसके गले में चाकू मारकर हत्या कर दी. उसकी बहन को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना को छिपाने के लिए आरोपियों ने कार को एक मकान से टकराकर दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की. कार पलट गई, जिसमें युवती और उसकी बहन दब गईं.

स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचने की कोशिश की. लेकिन तब तक तीनों आरोपी फरार हो चुके थे. जाते समय उन्होंने युवती की बहन को धमकी दी कि अगर उसने घटना की जानकारी किसी को दी तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देंगे.  

 

 


युवती के पति मौनी लाल की तहरीर पर बंथरा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है.

    follow whatsapp