UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पुलिस ने नाबालिग के साथ रेप के आरोपी को एनकाउंट में दबोच लिया है. एनकाउंट में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद वह घायल हुआ और पुलिस ने उसे पकड़ लिया. दरअसल लखनऊ के गोमती नगर रेलवे स्टेशन से 15 मार्च की शाम को एक नाबालिग बच्ची गंभीर हालत में प्लेटफॉर्म पर पाई गई थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि बच्ची के साथ रेप किया गया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस की हुई मुठभेड़
इसी बीच पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ की खबर भी सामने आई है. बच्ची के साथ रेप का आरोपी शहर छोड़ने की कोशिश कर रहा था. वह ट्रेन का इंतजार कर रहा था. बता दें कि पुलिस के साथ आरोपी की मुठभेड़ थाना विभूतिखंड क्षेत्र के हनीमैन चौराहे के पास रेलवे क्रॉसिंग पर हुई.
बता दें कि सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को घेर लिया, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया. आरोपी मोहम्मद सरजू को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके से 315 बोर का अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
बच्ची का परिवार मजदूरी करता है
बता दें कि पीड़ित नाबालिग का परिवार झोपड़ी में रहता है और किसी तरह मजदूरी करके अपना गुजारा करता है. फिलहाल बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ADVERTISEMENT
